प्रादेशिक
सोनपुर मेले में आकर्षण बना ‘चिड़िया बाजार’
पटना| बिहार के सारण और वैशाली जिले की सीमा पर गंगा और गंडक नदी के मिलनस्थल पर लगने वाला विश्व प्रसिद्घ हरिहर क्षेत्र का ‘सोनपुर मेला’ आज भी अपनी परंपराओं को संजोए हुए है। कार्तिक पूर्णिमा से प्रारंभ होकर अगले एक महीने तक चलने वाले सोनपुर मेले को देश-दुनिया में एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के तौर जाना जाता है।
इस मेले में आज के दौर में भी पशुओं के प्रति लोगों का आकर्षण बरकरार है। इस मेले में पुराने समय की तरह हाथी-घोड़ों का ही जलवा नहीं है, बल्कि विदेशी नस्ल के कुत्तों की छटा भी निराली है। मेले में ‘चिड़िया बाजार’ के नाम से बने एक क्षेत्र में कुत्तों का बाजार सजा है।
सारण जिले के एक अधिकारी के मुताबिक, सोनपुर मेले में अब तक 2़ 70 करोड़ रुपए के पशु-पक्षियों की खरीद-फरोख्त की गई है। इसमें करीब छह लाख के कुत्तों का क्रय-विक्रय हो चुका है। मेले में कुत्तों के 15 से ज्यादा व्यापारी अपने स्टॉल लगाए हुए हैं।
वाराणसी से आए कुत्ता व्यापारी जयशंकर अकेला कहते हैं, “रांची, पटना, बनारस सहित कई जगहों के कुत्ता व्यापारी यहां पहुंचे हैं। व्यापारी हर साल यहां आते हैं और एक महीने तक यहां रहकर ग्राहकों को उनकी पसंद के कुत्ते उपलब्ध कराते हैं।”
उन्होंने बताया कि ऐसे तो यहां सभी नस्लों के कुत्तों की ब्रिकी हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री उजले रंग के पामेलियन कुत्तों की हुई है, जिसकी कीमत चार से छह हजार रुपए है।
एक अन्य कुत्ता व्यापारी ने बताया कि यहां बॉक्सर, गोल्डन लिटिवर, डोबरमैन, लेब्रा, जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते उपलब्ध हैं। मेले में सेंट बरनाल कुत्ते की कीमत 50 हजार रुपए मांगी जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक इस प्रजाति के तीन कुत्ते बिक चुके हैं।
पटना के एक कारोबारी कहते हैं कि लंबे मुंह वाले गोल्डन लिटिवर प्रजाति के कुत्ते भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा साधारण तौर पर लोग डोबरमैन कुत्ते की मांग भी कर रहे हैं।
इधर, घोड़ा बाजार में भी लोगों की उत्सुकता बनी है। घोड़ा बाजार में लोगों के लिए जहां ‘बादल’ और ‘पवन’ घोड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, वहीं बैल बाजार में ‘हीरा-मोती’ के कदमताल देखने के लिए लोग मेला के पशु बाजार में पहुंच रहे हैं।
घोड़ा बाजार के व्यवस्थापक शिवशंकर सिंह बताते हैं कि बादल घोड़ा छह वर्ष का है और उसकी कीमत 11 लाख तय की गई है, जबकि तीन वर्ष के पवन की कीमत आठ लाख रुपए रखी गई है। उन्होंने बताया कि घोड़ा बाजार में कई घोड़े केवल प्रदर्शनी के तौर पर यहां लाए गए हैं। यहां एक से लेकर तीन-चार लाख के कई घोड़े-घोड़ियां उपलब्ध हैं।
आज कृषि के क्षेत्र में भले ही मशीनीकरण की बात की जा रही हो परंतु सोनपुर के पशु बाजार में बैलों की भी खूब खरीद-बिक्री हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक यहां 283 जोड़े बैलों की बिक्री हो चुकी है। इस मेले में इस वर्ष बड़ी संख्या में बैल लाए गए हैं।
वैसे स्थानीय बुजुगरें की मानें तो अब बैल-गाय और घोड़ों की नस्लों में गिरावट आई है। पशु व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी अपने पशुओं के साथ यहां चले तो आते हैं, लेकिन पशुओं के चारे के लिए यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सोनपुर मेले में चिड़िया बाजार में लोगों के लिए दुर्लभ वन्य पक्षी भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वैसे दुर्लभ वन्य पक्षियों की खरीद-बिक्री पर रोक है। इस मेले में पीले रंग के कबूतर, रेड वेंटेड बुलबुल, कॉमन मुनिया, काले मुंडवाली मुनिया समेत कई तरह के पक्षी उपलब्ध हैं।
बिक्री के लिए पशुओं को बहुत बारीकी से सजाकर खड़ा किया जाता है। पशुओं के विक्रेताओं में आम से लेकर खास लोग भी होते हैं।\
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम