मुख्य समाचार
‘सोनम कपूर अपनी शादी का पूरा लुत्फ ले रही थीं’
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री सोनम कपूर की आनंद आहूजा के साथ शादी बेहद चर्चा में रही। मेहंदी, संगीत, शादी समारोह सब कुछ शानदार रहा, जिसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शरीक हुए।
अभिनेत्री के वेडिंग प्लानर का कहना है कि शादी समारोह को बेहतरीन बनाने के तनाव से दूर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की अभिनेत्री ने शादी से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी परिवार पर छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान शादी समारोह से जुड़े हर लम्हे का लुत्फ उठाने पर दिया। वेडिंग प्लानिंग एजेंसी वेदनिक्शा के निदेशकों में से एक भवनेश साहनी ने आठ मई को हुई सोनम की शादी के बारे में आईएएनएस को बताया, सोनम एक शानदार शख्स हैं और उनकी गर्मजोशी किसी भी जश्न को निश्चित रूप से जीवंत बना देती है। वह बस जीभर कर लुत्फ उठा रही थीं और सारा फैसला उन्होंने अपने परिवार पर छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा, चूंकि यह एक पंजाबी शादी थी, मीका सिंह और गुरदीप मेंहदी जैसे गायकों ने जश्न में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, हर मेहमान ने डांस फ्लोर पर अपनी हाजिरी दर्ज कराई।
शादी में शरीक हुए शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया। सोनम के पिता अनिल कपूर और चचेरे भाई अर्जुन कपूर भी खूब झूमे।
साहनी ने कहा, अनिल कपूर और उनका परिवार प्यार और आतिथ्य के लिए जाना जाता है। वे हमसे शादी से जुड़ी हर चीज में इसी भवना का पुट चाहते थे। शादी प्यार और इस खास मौके का दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाने के बारे में था।
आम तौर पर शादी से जुड़े कार्यक्रम में सफदे रंग से लोग दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन सोनम के संगीत का थीम सफेद रंग पर आधारित था।
साहनी ने कहा, अब हम अंधविश्वास के दौर में नहीं हैं, मुझे लगता है कि यह फैसला सबकी सहमति से हुआ और सफेद परिधान में हर कोई खूबसूरत नजर आ रहा था।
साहनी ने कहा कि सोनम और आनंद की शादी मशहूर हस्तियों की शानदार ढंग से हुई शादी समारोहों में से एक रही है। ऐसा समारोह करीब एक दशक बाद देखने का मौका मिला।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार