Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्टार्टअप स्मार्टीविटी ने हासिल किया 20 लाख डॉलर का निवेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| स्टेम यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनीयरिंग, कला और गणित से जुड़े खिलौने डिजायन करनेवाली स्टार्टअप स्मार्टीविटी लैब्स ने अपनी प्री-सीरीज ए फंडिंग में 20 लाख डॉलर का निवेश प्राप्त किया।

यह निवेश कंपनी को देश के जानेवाले शेयर बाजार निवेशक और मुंबई की लकी सिक्युरिटीज के निदेशक (शोध) अशीष कचौलिया से हासिल हुआ। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि इस राउंड में भी कंपनी के वर्तमान निवेशकों ने भाग लिया, जिसमें एस. चंद समूह, एडवांटएज फाउंडर्स और एंट स्पेस शामिल हैं।

स्मार्टीविटी लैब्स में अपने निवेश के फैसले के बारे में अशीष कचौलिया ने कहा, मेरी स्मार्टीविटी में दिलचस्पी तब बढ़ी, जब मैंने अपनी बेटी अनीषा को स्टेम खिलौने को पसंद करते पाया। मैंने इन खिलौनों से उसे खेलते हुए पाया कि उसकी वैज्ञानिक अवधारणाओं और विश्लेषण कौशल की समझ बढ़ रही है, साथ ही यह खिलौने उसे मोबाइल-टीवी के स्क्रीन से दूर रखने में भी मदद कर रहे थे। ऐसा ही अन्य युवा माता-पिता और उनके बच्चों पर लागू होता है। मेरा मानना है कि स्मार्टीविटी भारतीय खिलौना उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है और तकनीकी स्मार्ट बच्चों की नई पीढ़ी तैयार कर रही है।

स्मार्टीविटी के खिलौने भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में भी लोकप्रिय हैं। स्मार्टीविटी लैब्स की स्थापना तुसार ए अमीन और आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे अपूर्व गुप्ता, रजत जैन और अश्विनी कुमार ने की थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending