Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| आर्थिक मामलों की संसदीय समिति (सीसीईए) ने शनिवार को एक पुनर्गठित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना को मंजूरी दे दी, जिसका लक्ष्य ग्रामीण स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर, वित्तीय रूप से मजबूत और अधिक कुशल बनाना है।

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (जिन्होंने सीसीईए की बैठक की अध्यक्षता की) इस योजना को मध्य प्रदेश के मांडला में 24 अप्रैल को औपचारिक रूप से लांच करेंगे।

वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-2011 तक इस योजना पर कुल व्यय 7,255 करोड़ रुपये होगा, जिसका 60 फीसदी केंद्र सरकार वहन करेगी।

तोमर ने कहा कि आरजीसीए 2.55 लाख से ज्यादा पंचायती राज संस्थानों को प्रशासनिक क्षमताओं को विकसित करने के लिए मदद प्रदान करेगी, ताकि वे उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपभोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए समावेशी स्थानीय शासन के माध्यम से टिकाऊं विकास लक्ष्यों को हासिल कर सकें।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending