खेल-कूद
स्पोर्टिग टैलेंट एप लेकर आए धौनी
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| एथलीटों के सपने को समझने में मदद करने के लिए स्पोर्टिग टैलेंट एप-रन एडम और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक प्लेटफार्म पर आए हैं। रन एडम और धौनी ने संयुक्त तौर पर एनालिटिक्स-आधारित स्पोर्टिग इकोसिस्टम एप को तैयार किया है। इस एप से भारत में खेल प्रतिभाओं की मदद करते हुए उन्हें अपने खेल में विकसित किया जाएगा।
रन एडम को एक स्पोर्ट्स प्रतिभा इकोसिस्टम के रूप में विकसित किया गया है जो कि सभी हितधारकों को इच्छुक खिलाड़ियों से जोड़ती है, जिसमें स्कूलों, आकादमियों, कोचेज, संघों, वैन्यू प्रदाता, फिटनेस उद्योग, विशेषज्ञों, प्रायोजकों और प्रमाणित संस्थान शामिल होते हैं, जिससे खेल प्रतिभाओं के लिए एक संपूर्ण बाजार का निर्माण होता है।
इस मौके पर धौनी ने कहा, रन एडम एक अनूठा मंच है जिसमें खिलाड़ियों, एमच्योर से प्रो की मदद की जाएगी ताकि वे अपने सपनों को हासिल करने में सफल हों। मैं खिलाड़ियों की चुनौतियों से परिचित हूं क्योंकि मैंने अपने शुरुआती करियर में इनका सामना किया है। रन एडम को अपने प्रौद्योगिकी मंच के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी, जो उच्च गुणवत्ता के कोचेज, जगहों और प्रायोजकों तक आसान पहुंच प्रदान करेगी-जो सभी खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को बेहतर करने और प्रदर्शन में सुधार के लिए आवश्यक हैं।
रन एडम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महाप्रबंधक के.येरागासेल्वन ने कहा, भारत 1.3 अरब का देश है और हम खेल में हमारी क्षमताओं से अभी तक बहुत दूर हैं। हमारी महत्वाकांक्षा प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रतिभा और संसाधनों को सक्षम करना है और इस तरह वे आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। इस मंच पर धौनी का होना एक विशेष लाभ होगा।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
कितने बजे होगा टॉस
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।
-
नेशनल13 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल11 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया