Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

स्मिथ संभालेंगे आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कमान

Published

on

Loading

ब्रिसबेन| भारत के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में स्टीवन स्मिथ उप-कप्तान उप-कप्तान  की कमान संभालेंगे। वह आस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान होंगे। ब्रैड हैडिन इन मैचों के लिए टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं। आधिकारिक तौर पर हालांकि स्मिथ को आस्ट्रेलिया का नया उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के श्रृंखला से बाहर होने के बाद आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति ने यह फैसला किया।

टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले 25 वर्षीय स्मिथ सबसे युवा आस्ट्रेलियाई हैं।

स्मिथ ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें पांच शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।

गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान क्लार्क के चोटिल होने के बाद ब्रैड हैडिन ने कप्तानी की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि बाकी के मैचों के लिए भी उनको जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

टेस्ट श्रृंखला के लिए कप्तान बनाए जाने पर स्मिथ ने कहा, “एक कप्तान के तौर पर मैं खुद अच्छा प्रदर्शन कर टीम का नेतृत्व करना चाहूंगा। हमारी टीम अच्छी है और मुझे नहीं लगता कि अभी किसी बड़े बदलाव की जरूरत है।”

आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ सीरीज में अभी 1-0 से आगे है। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था। इस मैच में स्मिथ ने भी पहली पारी में 162 नाबाद रनों की पारी खेली थी।

इस श्रृंखला के तहत चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दूसरा टेस्ट इसी हफ्ते बुधवार से ब्रिस्बेन में शुरू होना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending