Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ूंगा, राजनीति से नहीं : गांगुली

Published

on

Loading

वाराणसी/कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वह स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने को तैयार हैं लेकिन उनका राजनीति में आने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांगुली को नामित किया। गांगुली के अलावा मोदी ने कई अन्य चर्चित हस्तियों को इस काम के लिए नामित किया है।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए गांगुली को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने का न्यौता दिया। मोदी के न्यौते को स्वीकार करते हुए गांगुली ने कहा, “यह एक अच्छा काम है। मैं जब स्वदेश लौटूंगा तब उपयुक्त तरीके से इस अभियान में हिस्सा लूंगा।” गांगुली अभी बतौर कमेंटेटर आस्ट्रेलिया में हैं। वह भारत तथा आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के कमेंटरी के लिए मेलबर्न में हैं।

गांगुली ने कहा, “हमारा देश विशाल है। यहां सफाई एक प्रमुख मुद्दा है। सफाई जरूरी है। मैं सफाई अभियान से जुड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं है।” इससे पहले भी मोदी कई खेल हस्तियों को इस काम के लिए नामित कर चुके हैं। इनमें भारत रत्न से अलंकृत महान क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ आदि प्रमुख हैं।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending