IANS News
स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत : नैटहेल्थ
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय हेल्थकेयर क्षेत्र में धन की कमी सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। वर्तमान में सरकार हेल्थकेयर पर अपनी जीडीपी का केवल लगभग 1.4 प्रतिशत ही खर्च करती है, जो वैश्विक तौर पर सबसे कम खर्चो में से एक है।
स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख संस्था नैटहेल्थ के मुताबिक, देश में हेल्थकेयर में निवेश बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। नैटहेल्थ ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को किफायती गुणवत्तायुक्त हेल्थकेयर उपलब्ध कराने और वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) का लक्ष्य हासिल करने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) मुख्य भूमिका निभा सकती हैं।
बयान में कहा गया कि वर्तमान में देश में कम ही लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा का कवरेज है। नई योजना से उम्मीद है कि यह लोगों की हेल्थकेयर की जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करेगी।
इकॉनॉमिक सर्वे 2017-18 ने भी सेहत पर जरूरत से ज्यादा खर्च की समस्या के बारे में चेताया है, जो गरीब तबके के लोगों पर प्रतिकूल असर डालती है और आर्थिक और सामाजिक विषमता को बढ़ाती है।
नैटहेल्थ के महासचिव अंजन बोस ने कहा, 2017 में, सरकार ने सभी के लिए गुणवत्तायुक्त और किफायती हेल्थकेयर पर प्रमुख रूप से ध्यान देने के साथ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति एनएचपी-2017 की घोषणा की थी। वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) पर सरकार के ध्यान देने से हेल्थकेयर क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों को कई मौके देने और संपूर्ण रूप से देश की सेहत और कल्याण में सहयोग देने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार हेल्थकेयर पर अपनी जीडीपी का केवल लगभग 1.4 प्रतिशत ही खर्च करती है, जो वैश्विक तौर पर सबसे कम खर्चो में से एक है। उन्होंने कहा कि भारतीय हेल्थकेयर क्षेत्र में धन की कमी सबसे बड़ी बाधा है और इसमें निवेश बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, हालिया केंद्रीय बजट में घोषित एनएचपीएस/एम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना या मिशन), को स्वास्थ्य नीति में निर्धारित लक्ष्यों को आगे ले जाने में मददगार साबित होना चाहिए। हेल्थकेयर प्रदाता, स्वास्थ्य बीमाकर्ता, डायगनॉस्टिक्स, मेडटेक और अन्य हितधारकों को एनएचपीएस की सफलता में सहयोग करने के लिए साझेदारी करने की जरूरत है।
नैटहेल्थ ने सभी हितधारकों से इस क्षेत्र को सशक्त करने और फिर से गढ़ने के लिए एक सहयोगी भावना में काम करने का आग्रह किया। गैर-पारंपरिक संसाधनों और साझेदारियों को बेहतर करने के लिए फ्लेक्सिबल और अडाप्टिव संचालन मॉडल्स को स्थापित करने की जरूरत है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया