IANS News
स्वास्थ्य पत्रकारों के लिए ऑनलाइन कोर्स लांच
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| यूनिसेफ ने स्वास्थ्य पर लिखने वाले पत्रकारों के लिए ‘क्रिटिकल अप्रेजल स्किल्स’ (सीएएस) का ऑनलाइन संस्करण लांच किया। यूनिसेफ ने स्वास्थ्य पर लिखने वाले पत्रकारों के लिए ‘क्रिटिकल अप्रेजल स्किल्स’ (सीएएस) का ऑनलाइन संस्करण लांच किया।
इस कोर्स की संकल्पना थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन, भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी)और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से की गई है। इसका उद्देश्य मीडिया प्रतिनिधियों की तथ्यात्मक व बिना सनसनीखेज रिपोर्ट तैयार करने वाली क्षमताओं को बढ़ाना है। साक्ष्य दिखाते हैं कि बढ़िया शोध आधारित समाचार स्टोरी नियमित टीकाकरण कार्यक्रम समेत जन स्वास्थ्य पहल में भ्रांतियों व भय को भगाने में मदद करता है और सक्रिय जनभागीदारी को भी सुनिश्चित करती है।
आईआईएमसी के महानिदेशक के. जी. सुरेश ने कोर्स के ऑनलाइस संस्करण लांच के मौके पर कहा, कोर्स से पत्रकारिता के छात्रों में कौशल व क्षमताओं में विशिष्टता हासिल होती है और स्वास्थ्य संबधित सूचनाओं के विश्लेषण करने की क्षमता विकसित होती है। इससे रिपोर्टिग की सटीकता में भी सुधार होता है।
उन्होंने कहा, भारत का टीकाकरण कार्यक्रम लाभार्थियों की संख्या और इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन की मात्रा की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है। सालाना लक्ष्य करीब 2.6 करोड़ नवजातों के टीकाकरण का होता है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देशभर में 90 लाख टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाते हैं। इसके बावजूद भारत में केवल 62 प्रतिशत बच्चे ही अपनी जिंदगी के पहले वर्ष में पूर्ण टीकाकरण ले पाते हैं।
थॉमसन रायटर्स फाडडेंशन में पत्रकारिता व मीडिया प्रोग्राम के निदेशक निकोलस बैलट ने कहा, संवाद को गढ़ने में मीडिया एक अनिवार्य भूमिका निभाता है और हम पत्रकारों की नई पीढ़ी को यह मुद्दा उठाने और सामाजिक व आर्थिक विकास के मुददों पर रोशनी डालने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं।
भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ. यामिनी अली हक ने इस मौके पर कहा, मीडिया हमारा मुख्य सहभागी है। यह कोर्स देशभर के स्वास्थ्य पत्रकारों के लिए अपनी रिपोर्टिग में साक्ष्य के अलोचनात्मक आयाम को जोड़ने का एक अवसर होगा। भारत सरकार के साथ-साथ अनेक सहभागियों का भी हमें समर्थन मिला। परिणामस्वरूप बीते 6 सालों में टीकाकरण कवरेज में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मुफ्त ऑनलाइन कोर्स यूनिसेफ के हरेक बच्चा, जीवित अभियान के तहत लांच किया गया है जिसका उद्देश्य नवजात मृत्यु दर को कम करना है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल3 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल3 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद