IANS News
हम भारत में फुटबाल के बढ़ते स्तर से अवगत हैं : एएफसी महासचिव
अबू धाबी, 14 जनवरी (आईएएनएस)| एएफसी एशियन कप में भारतीय फुटबाल टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के महासचिव डाटो विंसडर जॉन ने भी माना कि वह भारत में फुटबाल के बढ़ते स्तर से अवगत हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त देते हुए दमदार शुरुआत की जबकि दूसरे मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, भारत को यूएई के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने जॉन के हवाले से बताया, “भारत के प्रदर्शन से कुछ लोग भले ही आश्चर्यचकित हुए हों लेकिन एएफसी यह जानती है कि पिछले एक दशक में भारत में फुटबाल ने कितनी प्रगति की है।”
जॉन ने कहा, “एएफसी का विजन और मिशन परिसंघ के सदस्यों को हर तरह की सहायता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने बहुत पहले ही भारत की क्षमता को परख लिया था और हम विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए कई वर्षो से एआईएफएफ के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। भारतीय फुटबाल ने यह संकते दिए हैं कि वह नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसमें हाल में मलेशिया में हुए एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का 2002 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचना और बेंगलुरू एफसी का 2016 में एएफसी कप के फाइनल में पहुंचना शामिल है।”
भारत ने 2016 में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी भी की थी।
जॉन ने कहा, “एएफसी ने 2016 में भारत में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप का फैसला केवल इसलिए नहीं लिया कि उसे 2017 में विश्व कप की मेजबानी करने का मौका मिले बल्कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने को अनुभव प्राप्त हो जोकि फुटबाल के विकास के लिए बेहद अहम है। एएफसी एशियन कप यूएई 2019 के दौरान भारत के प्रशंसक एकजुट होकर अपनी टीम को समर्थन प्रदान कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से देश में फुटबाल की स्थिति बदलेगी।”
भारत ग्रुप-ए के अंतिम मैच में आज बहरीन का सामना करेगा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला