Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हरजीत का दावा- IS ने 39 भारतीयों को मार डाला, सुषमा का इन्कार

Published

on

harjit-masih_sushma

Loading

चंडीगढ़। इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से निकलकर भागे पंजाब के एक युवक ने गुरुवार को दावा किया कि बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की हत्या कर दी गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में कहा कि उन्हें दावे पर विश्वास नहीं है, क्योंकि उनके अपने सूत्रों के मुताबिक आईएस द्वारा बंधक बनाए गए सभी भारतीय नागरिक जीवित हैं।

मोहाली में हरजीत मसीह (25) ने कहा कि बंधक 39 भारतीयों को आईएस के आतंकवादियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इनमें से अधिकांश पंजाब के थे। मसीह ने कहा कि आईएस के आतंकवादियों ने हमें अगवा कर लिया और एक दूसरे स्थान पर ले गए। अगवा किए गए लोगों में 40 भारतीय, जबकि 50 बांग्लादेशी नागरिक थे। उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि हमारे पासपोर्ट हमें मिल जाएंगे और हमें स्वदेश जाने की मंजूरी मिल जाएगी।

उसने कहा, “उन्होंने (आईएस) हमें एक अन्य समूह (आतंकवादियों) को सौंप दिया, जो हमें किसी और जगह पर ले गए। बाद में वे हमें एक कमरे में ले गए और गोलीबारी शुरू कर दी। मेरे आसपास के सारे लोग मारे गए। मैं बच गया और बाद में भाग निकला।” वहीं, नई दिल्ली में सुषमा स्वराज ने मसीह के दावे से असहमति जताते हुए कहा कि उनके सूत्रों ने भारतीय नागरिकों के मारे जाने का संकेत नहीं दिया है।

नई दिल्ली में गुरुवार को बंधक लोगों के परिजनों से मिलने के बाद सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्हें ढूंढने में हम कोई कोताही नहीं बरत रहे। हम इस बात से आशान्वित हैं कि हम उन्हें ढूंढने में सक्षम होंगे और उन्हें वापस घर लाएंगे। सुषमा स्वराज ने कहा कि हरजीत मसीह को हमारी सरकार ने सुरक्षा दी थी, लेकिन वह खुद ही चला गया।

इससे पहले मसीह के परिवार ने दावा किया था कि आईएस के चंगुल से निकलने और इराक से भागने के बाद उसे हिरासत में रखा गया है। सुषमा ने कहा कि उसपर विश्वास करने का कोई कारण नहीं है। यदि हम उसपर विश्वास करें, तो इसका मतलब यही है कि हम तलाश को खत्म कर रहे हैं। मैं इस मामले में उम्मीद नहीं छोड़ना चाहती और हम सबूत की तलाश कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते साल 11 जून को उत्तरी इराक के मोसूल से भारतीय नागरिकों को आईएस के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। बंदियों के परिजन अपने लोगों की जानकारी के लिए सुषमा स्वराज तथा नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ में कई अन्य नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

नेशनल

दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।

इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।

उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।

Continue Reading

Trending