Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हरारे टी-20 : जिम्बाब्वे, भारत के बीच दौरे का आखिरी मैच आज

Published

on

हरारे टी-20, जिम्बाब्वे, भारत, दौरे, आखिरी मैच आज

Loading

हरारे| अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जिम्बाब्वे से अविजित रहते हुए वापसी करने का होगा। जिम्बाब्वे को तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद भारत ने दो मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच भी शुक्रवार को जीत लिया।

दूसरी ओर 0-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के पास सम्मान बचाने का यह आखिरी मौका होगा। ऐसे में मेजबान टीम इस मैच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। शुक्रवार को हुए पहले मैच में भारतीय टीम के लिए पांच खिलाड़ियों (अक्षर पटेल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, संदीप शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी) ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण किया।

अक्षर ने पदार्पण मैच में ही शानदार गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में रोबिन उथप्पा ने अंतत: अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 35 गेंदों में 39 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। रविवार के मैच में भी भारत बल्लेबाजों पर काफी निर्भर रहेगा। वहीं जिम्बाब्वे के लिए भी कप्तान एल्टन चिगुंबरा सहित सीन विलियम्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा और चामु चिभाभा बल्ले से कभी भी पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

टीमें (संभावित) -:

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, मोहित शर्मा।

जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले मादजिवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रिचमंड मुतुंबमी (विकेटकीपर), तिनाशे पन्यंगारा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रॉस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर, सीन विलियम्स।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending