मुख्य समाचार
हरियाणा : साहसी बहनें होंगी सम्मानित, तीनों आरोपी गए जेल
चंडीगढ़| हरियाणा के रोहतक जिले में राज्य परिवहन निगम की चलती बस में मनचलों को सबक सिखाने वाली दो बहनों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। इस बीच एक अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि साहसी बहनों पूजा और आरती को गणतंत्र दिवस पर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बीच खबरें हैं कि जिस बस में पूजा और आरती सफर कर रही थीं, उसके चालक और परिचालक को लड़कियों को मदद न करने, पुलिस को सूचित न करने और घटना को रोकने की कोशिश न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
आरोपियों को रोहतक की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बस चालकों और परिचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रही हरियाणा पुलिस ने इस घटना के मीडिया में सुर्खियां बनने पर तीनों मनचलों दीपक, मोहित और कुलदीप को रविवार शाम गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को चलती बस में हुई इस घटना में छेड़छाड़ से तंग आकर दोनों बहनों ने मनचलों को बेल्ट, हाथों और पैरों से पिटाई कर दी। जबकि बस में सवार अन्य लोग मूकदर्शक बने देखते रहे। पुलिस के मुताबिक राज्य परिवहन की इस बस में सवार एक महिला यात्री ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाई थी जिससे यह मामला प्रकाश में आया।
आरती और पूजा ने कहा, “चलती बस में जब उनसे छेड़छाड़ किया जा रहा था तब न तो किसी यात्री बल्कि चालक, परिचालक ने भी मदद के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाया। युवकों ने हमें धक्का दिया और यहां तक कि बस से बाहर धक्का देने की कोशिश की।” लड़कियों के पिता ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
लड़कियों ने कहा कि युवक चुंबन लेने की हरकत कर रहे थे, उनकी तरफ पर्चे फेके जा रहे थे जिसमें युवकों के मोबाइल नंबर थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एक यात्री महिला ने भी इसका विरोध किया लेकिन युवकों ने उन्हें भी प्रताड़ित किया। बहनों ने कहा कि कुछ दूर चलने के बाद बस रुक गई और युवकों ने उन पर हमला कर दिया और बस से धक्का देकर बाहर निकालने लगे। इस दौरान एक बहन खेत में जा गिरी जबकि दूसरी सड़क पर। इस पर एक बहन ने ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।
लड़कियों ने पुलिस और महिला हेल्पलाइन पर फोन मिलाया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। आरती ने कहा कि हेल्पलाइन पर फोन उठाने वाले ने कहा कि वे उन्हें दो मिनट में फोन करेंगे लेकिन न तो फोन आया और न ही कोई मदद मिली। उल्लेखनीय है कि रोहतक शहर में ही दो किशोरियों ने छेड़छाड़ से तंग आकर इसी साल अगस्त में आत्महत्या कर ली थी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ