मुख्य समाचार
हरियाणा : साहसी बहनें होंगी सम्मानित, तीनों आरोपी गए जेल
चंडीगढ़| हरियाणा के रोहतक जिले में राज्य परिवहन निगम की चलती बस में मनचलों को सबक सिखाने वाली दो बहनों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। इस बीच एक अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि साहसी बहनों पूजा और आरती को गणतंत्र दिवस पर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बीच खबरें हैं कि जिस बस में पूजा और आरती सफर कर रही थीं, उसके चालक और परिचालक को लड़कियों को मदद न करने, पुलिस को सूचित न करने और घटना को रोकने की कोशिश न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
आरोपियों को रोहतक की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बस चालकों और परिचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रही हरियाणा पुलिस ने इस घटना के मीडिया में सुर्खियां बनने पर तीनों मनचलों दीपक, मोहित और कुलदीप को रविवार शाम गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को चलती बस में हुई इस घटना में छेड़छाड़ से तंग आकर दोनों बहनों ने मनचलों को बेल्ट, हाथों और पैरों से पिटाई कर दी। जबकि बस में सवार अन्य लोग मूकदर्शक बने देखते रहे। पुलिस के मुताबिक राज्य परिवहन की इस बस में सवार एक महिला यात्री ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाई थी जिससे यह मामला प्रकाश में आया।
आरती और पूजा ने कहा, “चलती बस में जब उनसे छेड़छाड़ किया जा रहा था तब न तो किसी यात्री बल्कि चालक, परिचालक ने भी मदद के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाया। युवकों ने हमें धक्का दिया और यहां तक कि बस से बाहर धक्का देने की कोशिश की।” लड़कियों के पिता ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
लड़कियों ने कहा कि युवक चुंबन लेने की हरकत कर रहे थे, उनकी तरफ पर्चे फेके जा रहे थे जिसमें युवकों के मोबाइल नंबर थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एक यात्री महिला ने भी इसका विरोध किया लेकिन युवकों ने उन्हें भी प्रताड़ित किया। बहनों ने कहा कि कुछ दूर चलने के बाद बस रुक गई और युवकों ने उन पर हमला कर दिया और बस से धक्का देकर बाहर निकालने लगे। इस दौरान एक बहन खेत में जा गिरी जबकि दूसरी सड़क पर। इस पर एक बहन ने ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।
लड़कियों ने पुलिस और महिला हेल्पलाइन पर फोन मिलाया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। आरती ने कहा कि हेल्पलाइन पर फोन उठाने वाले ने कहा कि वे उन्हें दो मिनट में फोन करेंगे लेकिन न तो फोन आया और न ही कोई मदद मिली। उल्लेखनीय है कि रोहतक शहर में ही दो किशोरियों ने छेड़छाड़ से तंग आकर इसी साल अगस्त में आत्महत्या कर ली थी।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक