मनोरंजन
हर हफ्ते बदलती है नंबर वन की पोजीशन : कंगना
सौम्या शुक्ला
लखनऊ। 2005 में मिली पहली फिल्म गैंस्टर के बाद 2015 में नेशनल अवार्ड पाने वाली कंगना रनौत इस सफलता का श्रेय अपनी दस सालो की मेहनत को देती है। हाल ही में, अपनी आने वाली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची कंगना से आज की खबर ने की कुछ खास बात चीत।
फिल्म में क्या है खास
कंगना का कहना है की हर फिल्म के सीक्वल की तरह इसकी स्टोरी या करैक्टर चेंज नहीं है बल्कि इसे हम एक्चुअल सीक्वल कह सकते है, क्योकि तनु वेड्स मनु जहां ख़त्म हुई थी, ये फिल्म वही से शुरू हुई है। इस फिल्म में तनूजा (कंगना) की शादी मनु (आर माधवन) से तो हो गयी है, लेकिन उसके बाद की लाइफ और कैसे दोनों की शादी डिवोर्स तक पहुंच जाती है, ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, साथ ही साथ इस फिल्म में कंगना का डबल रोल भी आपको देखने को मिलेगा। कुसुम नाम का कंगना का ये करैक्टर एक ठेठ हरियाणवी लड़की है।
नेशनल अवार्ड मिलने के बाद बढ़ गया आत्मविश्वास
कंगना ने हमे बताया की एक वक़्त था जब सोचती थी की कोई काम मिल जाये ताकि घर वालो को कुछ दिखाने के लिए हो जाये। दस साल के इस संगर्ष के साथ वो सपना भी पूरा हुआ और मैं आगे बढ़ी और नेशनल अवॉर्ड के काबिल भी हुई। नेशनल अवार्ड के बाद मेरे आत्मविश्वास में ज़रूर बढ़ोतरी हुई है जिसका असर आपको मेरी इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
बायोपिक और माइथोलॉजिकल किरदार निभाने का है मन
कंगना से जब उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उनका इस पर कहना था की मैंने हमेशा से ही कुछ अलग करने की चाहत रखी है और मुझे वैसे रोल ऑफर भी हुए पर अब मैं एक बायोपिक और माइथोलॉजिकल किरदार निभाना चाहती हूँ।
हर हफ्ते बदलते है नंबर वन
कंगना का मानना है की नंबर वन की कोई रेस नहीं है क्योकि अब तो हर फ्राइडे नंबर वन की पोजीशन पर कोई नया रहता है। मुझे ऐसी किसी भी दौड़ में शामिल होने का कोई शौक नहीं है। एक कलाकार को सिर्फ उसके काम से पहचाना जाता है न की नंबर वन के टैग से।
लखनऊ की चाट है बेहद पसंद
लखनऊ के बारे में जब कंगना से पूछा गया तो उन्होंने लखनऊ को एक रिच प्लेस कहा। ऐतिहासिक इमारतों से ले कर खाने, यहां के फैशन और चिकनकारी की भी तारीफ करी। कंगना कहती है की उन्हें लखनऊ की चाट बहुत पसंद है, वो जब भी लखनऊ आती है तो यहां की चाट जरूर खाती है।
मनोरंजन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।
शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।
शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।
शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”
शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड16 hours ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल15 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
-
नेशनल12 hours ago
तमिलनाडु के पलक्कड़ में ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को ट्रेन ने मारी टक्कर, चारों की मौत