Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

हसीना बांग्लादेशी लेखक जफर इकबाल से मिलने अस्पताल गईं

Published

on

Loading

ढाका, 5 मार्च (आईएएनएस)| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को लेखक जफर इकबाल से अस्पताल में मुलाकात की। इकबाल को पिछले हफ्ते विश्वद्यिालय में एक हमलावर ने छुरा मारकर घायल कर दिया था। इकबाल अपने धर्मनिरपेक्ष कार्यकलापों और विज्ञान की कल्पित कहानियां लिखने के लिए चर्चित हैं। सिलहट शहर स्थित शाह जलाल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेले में भाषण देते समय शनिवार को एक हमलावर ने पीछे से उनके सिर पर हमला कर छुरा भोंक दिया ।

लेखक को सिर, पीठ और बायें हाथ पर छह जगहों पर चाकू गोदा गया। उनको पहले सिलहट के एमएजी ओस्मानी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उन्हें बाद में हसीना के निर्देश पर ढाका के कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने बताया, हसीना दोपहर में इकबाल से मिलने गईं और उनके लिए जो भी संभव हो, वह सब करने का निर्देश दिया।

करीम के हवाले से बीडीन्यूज24डॉट कॉम ने कहा, प्रधानमंत्री करीब एक घंटा अस्पताल में ठहरीं। उन्होंने जफर के इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड से भी बातचीत की।

चिकित्सकों ने बताया कि इकबाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनको ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

लेखक पर हमला मदरसे के छात्र फैजुल हसन ने किया था। शिक्षकों व छात्रों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

24 वर्षीय छात्र, जफर को ‘इस्लाम का दुश्मन’ मानता है। इसीलिए उसने उनकी जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को हसन के माता-पिता को भी हिरासत में ले लिया।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending