खेल-कूद
हांगकांग ओपन : मुख्य दौर में पहुंचे जयराम, सौरव बाहर
हांगकांग| भारत के अजय जयराम उम्दा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुख्य दौर में पहुंच गए। सौरव वर्मा को हालांकि क्वालीफाईंग में हार मिली। जयराम ने क्वालीफाईंग दौर के अपने दोनों मैच जीते और इसके जरिए मुख्य दौर में पहुंचने वाले चार खिलाड़ियों में से एक बने। उनके अलावा चीन के गियाओ हुआन, हांगकांग के लोंग अंगुस और जापान के रिची ताकेशिता ने मुख्य दौर में जगह बनाई है।
जयराम ने क्वालीफाईंग के पहले दौर मे मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ को 21-12, 22-20 से हराया। इसके बाद दूसरे दौर में उन्होंने चीनी ताइपे के शिन कुइ चुन को 23-21, 21-7 से हराया। मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में जयराम का सामना जर्मनी के हांस क्रिस्टियन विटिनगुस से होगा। सौरव वर्मा हालांकि इतने खुशकिस्मत नहीं रहे। सौरव को पहले ही दौर में हुआन ने हराया। हुआन ने यह मैच 21-15, 21-18 से जीता। सौरव को क्वालीफाईंग में तीसरी वरीयता मिली थी।
चीन ओपन में करिश्माई जीत दर्ज करने वाले सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत इस 350,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के मुख्य दौर में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। रविवार को ही चीन ओपन सुपर सीरीज जीत वर्ष का तीसरा खिताब जीतने वालीं सायना हांगकांग ओपन में 52वीं विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी जेमी सुबांधी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी।
भारत की दूसरी नंबर की महिला एकल खिलाड़ी दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पी. वी. सिंधु टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानान ओंगबुमरुं गपान से भिड़ेंगी। बुसानान के खिलाफ खेले गए अब तक तीन मैचों में सिंधु अविजित रही हैं। दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैम्पियन चीन के लिन डैन को हराकर चीन ओपन खिताब जीतने वाले 16वें विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत 32वें विश्व वरीयता प्राप्त थाईलैंड के तानोंगसाक सेइनसोम्बूनसुक के खिलाफ हांगकांग ओपन का आगाज करेंगे।
दूसरे दौर में हालांकि श्रीकांत को एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से खेलना पड़ सकता है। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की भारतीय जोड़ी पहले मुकाबले में तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ीदारों हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद अहसान का सामना करेंगे। महिला युगल वर्ग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी लिम लून यिन और ली यीन मेंग की मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। मिश्रित युगल वर्ग में ज्वाला गुट्टा, तरुण कोना के साथ और अत्री, एन सिक्की रेड्डी के साथ क्वालीफायर मुकाबले खेलेंगे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया