मुख्य समाचार
हां, राजद से प्रस्ताव मिला है : शत्रुघ्न
नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें 2019 के आम चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ से प्रस्ताव आया है, लेकिन वह भाजपा नहीं छोड़ेंगे।
भाजपा से नाराजगी और पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच शत्रुघ्न ने न्यूज18 इंडिया के साथ विशेष बातचीत में कहा, मैं उस वक्त से भाजपा में हूं, जब केंद्र में भाजपा दो सीटों की पार्टी हुआ करती थी। यह मेरी पहली और आखिरी पार्टी है। मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा। इसलिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ था कि एक दिन पार्टी छोड़ूंगा। लेकिन अगर पार्टी मुझे निकालना चाहती है, मुझे छोड़ना चाहती है तो मैं उनके निर्णय को चुनौती नहीं दूंगा। मैं उनके निर्णय को सर आंखों पर लूंगा। अगर बात निकलने और निकालने की हो और जब आदमी विवश हो जाता है तो बीच का रास्ता निकलता है। बिल्ली को जब आप कमरे में बंद कर देते हैं और कहीं से रास्ते नहीं दिखेगा तो वह पंजा तो मारेगी ही। मैंने फिलहाल अभी तक पंजा नहीं मारा है।
शत्रुघ्न राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे, जिससे उनके भावी राजनीतिक कदम के बारे में अटकलें लगने लगीं। लालू प्रसाद की पार्टी से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रस्ताव मिलने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, जबतक मैं पार्टी में हूं, पार्टी की मर्यादा का उल्लंघन नहीं करूंगा। वे तड़पाएंगे तड़पा लें, ठुकराएंगे ठुकरा लें, हम तड़प तड़प कर भी गीत गाएंगे जब तक हम तुम्हारे साथ है।
शत्रुघ्न ने आगे कहा, उनकी तरफ से मुझे ऐसे ऑफर आतें हैं कि मेरी आंख नम हो जाती है। उन्होंने मुझे ऑफर दिया है कि आप पार्टी संभालिए। हालांकि लालू मेरे पारिवारिक मित्र हैं, लेकिन मैंने अभी फैसला इसलिए नहीं किया, क्योंकि अभी वह घड़ी नहीं आई है।
लालू प्रसाद के बारे में उन्होंने कहा, मैं समझता हूं की लालू प्रसाद देश के चंद सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। आप भले ही कहें कि अरे वह चारा घोटाले में हैं, लेकिन आज लोग अदालत की बात का यकीन नहीं करते। यह बड़े दु:ख की बात है। लोग कहते हैं उन्हें फंसाया गया है। लोग कहते हैं कि हम मानते ही नही हैं कि कोई मुख्यमंत्री एक करोड़ या 86 लाख रुपये का गबन करेगा। उस वक्त का डीएम क्या कर रहा था? मैं इल्जाम नहीं लगा रहा हूं। यह अदालत का मामला है और उसका फैसला हम सिर आखों पर रखते हैं
शत्रुघ्न ने कहा, तेजस्वी के अंदर आज इतनी परिपक्वता है कि वह किसी विषय का गहन अध्ययन करता है। उसे पता है कि बात कहां से शुरू कर के कहां खत्म करनी है। उसकी लोकप्रियता इतनी है कि यूथ पागल हैं तेजस्वी के पीछे। लालू का परिवार राबड़ी, मीसा, तेजस्वी, लालू ये किसी तूफान और सुनामी से कम नहीं हैं। हमें इनसे एक गुट और एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है। अगर इनसे एकजुट होकर नहीं लड़े तो ये सबको उठा ले जाएंगे।
2019 में भाजपा एक तरफ और पूरा विपक्ष एकजुट खड़ा है। इस पर भाजपा सांसद ने कहा, मैं ज्योतिष तो नहीं हू, लेकिन खतरे की घंटी देख रहा हूं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष फिल्म स्टार और स्पोर्ट्स स्टार के पास जा रहे हैं। यह वक्त है समर्थन से ज्यादा समर्पण पर ध्यान देने का। इन सबके साथ-साथ हमें गिले-शिकवे दूर कर के अपने वरिष्ठ नेताओं जैसे आडवाणीजी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा से भी समर्थन लेना चाहिए। आज हमारे विरोधी – कर्नाटक, बंगाल, आंध्रा, केरल के मुख्यमंत्री- मिलकर केजरीवाल के समर्थन में आए हैं। इससे विपक्ष मजबूत हो रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमसब मिलकर इस विपक्ष से निपटने में सक्षम होंगे।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां