खेल-कूद
हायनेस होंगी आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम की कप्तान
सिडनी, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| चोटिल मेग लेनिंग की जगह राचेल हायनेस आगामी एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी। विश्व कप के दौरान लेनिंग को कंधे में चोट लग गई थी। हाल ही में उनके कंधे की सर्जरी हुई है। इसी कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी गैरमौजूजगी में हायनेस पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
इस सीरीज में नवम्बर में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नार्थ सिडनी ओवल में महिला क्रिकेट का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा।
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, हायनेस ने कहा, राष्ट्रीय टीम की कप्तान बनना वो भी एशेज जैसी प्रतिष्ठित सीरीज के लिए, मेरे लिए गर्व की बात है। यह काफी रोचक सीरीज होने वाली है। पुरुष या महिला क्रिकेट में दिन-रात टेस्ट मैच खेलना काफी रोचक होता है। ऐसे इतिहास का हिस्सा बनने का मौका एक ही बार आता है।
मुख्य चयनकर्ता शॉन फ्लेजर ने कहा, हायनेस के पास कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने विक्टोरिया को दो टी-20 खिताब दिलाए हैं। हम जानते हैं कि हायनेस उस काम को करने में सक्षम हैं, जो उन्हें दिया गया है। उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड में इस जिम्मेदारी के लिए खुद को साबित किया है।
खेल-कूद
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।
ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?