IANS News
हार्वर्ड यूनीवर्सटी ने नई दिल्ली में कार्यालय खोला
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट (एसएआई), हार्वर्ड यूनीवर्सिटी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने भारत स्थित मुख्यालय का औपचारिक शुभारंभ किया।
हार्वर्ड यूनीवर्सिटी में इंटरनेशनल अफेयर्स के वाइस प्रोवोस्ट तथा चीन के विश्वप्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर मार्क इलियट ने इसका उद्घाटन किया। दक्षिण एशिया इंस्टीट्यूट के भारतीय कार्यालय के खुलने के साथ ही क्षेत्र में हार्वर्ड की गतिविधियों के एक नए दौर की शुरूआत हो गई और यह दक्षिण एशिया में अध्ययन के लिए बड़े पैमाने पर संसाधनों को जुटाने की अतिरिक्त पहल है। साथ ही, यह छात्रों और फैकल्टी को अपने शोध कार्यो को बढ़ाने तथा विषयों की गहरी समझ और अनुभव प्रदान करने का भी अवसर देगा।
लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के तौर पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना वास्तव में हार्वर्ड और क्षेत्र में इंस्टीट्यूट के शानदार विकास के दूरद्रष्टा रहे हैं। दिल्ली कार्यालय के औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर पूरे महीने चलने वाले समारोहों के सिलसिले में वे 5 अप्रैल को ‘एसएआई इंडिया सेमीनार सीरीज’ पर एक वार्ता करेंगे और अनेक भारतीय संस्थानों के साथ इंस्टीट्यूट की भागीदारी पर भी अपने विचार रखेंगे।
उद्घाटन के मौके पर हार्वर्ड यूनीवर्सिटी के इंटरनेशनल अफेयर्स के वाइस प्रोवोस्ट मार्क इलियट ने कहा, यह देश में हार्वर्ड का तीसरा तथा राजधानी में पहला कार्यालय है। भारत विश्व की महान और प्राचीन सभ्यता की जन्मस्थली, विविधताओं से भरपूर लोगों, धर्मो, भाषाओं और संस्कृतियों का केंद्र रहा है तथा दुनिया में इसने विशालतम लोकतंत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है तथा दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
उन्होंने कहा, हार्वर्ड के विद्वानों ने भारत के अतीत और वर्तमान में काफी समय से गहरी रुचि रखी है और हमें खुशी है कि लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के नई दिल्ली कार्यालय के खुलने के बाद इस क्षेत्र में हम अपनी पकड़ मजबूत बना सकेंगे और साथ ही हार्वर्ड उन श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में बना रहेगा जहां भारत पर केंद्रित अध्ययन किया जा सकता है। भारत और दक्षिण एशिया में रहने वाले हार्वर्ड के अनेक पूर्व छात्रों के साथ हमारे घनिष्ठ संबंध हैं और इस कार्यालय के गठन के बाद हम उन्हें और पुख्ता बना सकेंगे।
फिलहाल, लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट भारत में विभिन्न कार्यक्रमों/शोध परियोजनाओं का संचालन कर रहा है जिसमें बोस्टन बेंगलुरु बायोसाइंस ऑन्त्रप्रेन्योरशिप इन इंडिया, मल्टीडिसिप्लीनरी एप्रोच टू इनोवेटिव सोशल एंटरप्राइजेस, तथा ‘लुकिंग बैक, इन्फॉर्मिग द फ्यूचर : द 1947 पार्टिशन ऑफ ब्रिटिश इंडिया’, द क्रॉसरोड्स इमर्जिग लीडर्स प्रोग्राम शामिल हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल4 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात