Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिट एंड रन मामला : गवाह की मौत की जांच की मांग

Published

on

salman-khan

Loading

मुंबई। पुणे के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक रविंद्र पाटिल की मौत के समय के हालातों की जांच की मांग की। रविंद्र 2002 के दुर्घटना मामले में गवाह भी था। इसी मामले में सलमान खान को मई माह में दोषी करार दिया गया था। बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष गुरुवार को दायर एक जनहित याचिका में राज्य सरकार द्वारा जांच कराने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने कहा कि सलमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने अदालत में सुनवाई के दौरान गवाह पर तथ्यों का खुलासा न करने का दबाव बनाया था। हेमंत के वकील आर.एन. कचावे ने कहा कि याचिका पर अदालत में अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि सुनवाई के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि सलमान और अन्य अज्ञात लोगों ने दिवंगत अंगरक्षक पर अनुचित दबाव डाला।

याचिका में दावा किया गया है कि रविंद्र को दुर्घटना के संबंध में अदालत को सही और सच्ची जानकारी देने से रोकने के भी प्रयास किए गए थे। मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कचावे ने कहा कि रविंद्र पाटिल कुछ समय के लिए लापता हो गया था और बाद में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था, जिसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रविंद्र पाटिल सलमान और उनके सहयोगियों से इस तरह डरा हुआ था कि वह अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ था, जिसके बाद उसके खिलाफ गैर-जनामती वारंट जारी कर दिया गया था। लेकिन उसे सुरक्षा देने की बजाय जेल में बंद कर दिया गया।

जेल से छूटने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया और रविंद्र पाटिल गायब हो गया और बाद में पुलिस की एक टीम ने उसे महाबलेश्वर पहाड़ी इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। बाद में पता चला कि वह तपेदिक का मरीज था और चार अक्टूबर 2007 को उसकी मौत हो गई थी। कचावे ने कहा, “इस मामले की जांच से पूरे घटनाक्रम की और अधिक जानकारी सामने आ सकती है और सच सबके सामने आ जाएगा।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending