Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉकी : चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित

Published

on

Loading

मेलबर्न| आस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित कर दी। इस टीम में हालांकि युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है, जबकि जेमी डॉयर और कप्तान मार्क नोल्स जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। भारत के खिलाफ नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करने वाले टॉम क्रेग, मैथ्यू डॉसन और फ्लिन ओगिल्वी को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

विश्व कप विजेता टीम के 11 सदस्यों सहित 18 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम खिताब बचाने उतरेगी। टीम में शामिल खिलाड़ियों में 11 सदस्य राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। चोट के कारण कई वरिष्ठ खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है। कप्तान नोल्स और जोएल कैरोल जहां पैर में लगी चोट से उबर रहे हैं, वहीं पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ कीरन गोवर्स के नितंब का ऑपरेशन हुआ है।

एफआईएच की तरफ से पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पा चुके डॉयर पैर की मांसपेशी में खिंचाव से जूझ रहे हैं। रीड ने कहा, “भारत के साथ बीती सीरीज से ही हम टीम में प्रयोगों को तरजीह दे रहे हैं जिसके तहत फर्गुस कावानाघ और रसेल फोर्ड को टीम में शामिल किया गया था। चैम्पियंस ट्रॉफी को भी हम अपने युवा खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के मौके की तरह देख रहे हैं।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending