Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉक-आई काम न करे तो मैच रोक देना बेहतर : फेडरर

Published

on

लंदन,स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी,विंबलडन चैम्पियन रोजर फेडरर,हॉक-आई,विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर

Loading

लंदन | स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी सात बार के विंबलडन चैम्पियन रोजर फेडरर ने कहा है कि जब रोशनी इतनी कम हो जाए कि हॉक-आई भी न दिखाई दे तो ऐसे में मैच रोक देना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने शनिवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह खेलों में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं हैं।

फेडरर ने कहा, “मुझे इसे सिर्फ इतनी परेशानी है कि मुझे नहीं लगता कि ये 100 फीसदी सही होते हैं। इसे 99 फीसदी सह कह सकते हैं। मेरे हिसाब से ये 100 फीसदी सही नहीं होते। मैने हॉक-आई के लिए ऐसी मांगें करते देखी हैं, जिन्हें मैं समझ ही नहीं पाया।” उन्होंने कहा, “हालांकि मेरा अभी भी यही मानना है कि इनका इस्तेमाल सही है। यह इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि किसी मैच का परिणाम किसी के खराब निर्णय या गलत निर्णय से तय हो।”

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने कहा, “मुझे यह नहीं समझ आता, कि अगर हमारे पास हॉक-आई तकनीकी मौजूद है उसके बावजूद हम अंधेरा होने के बाद भी जब हॉक-आई काम नहीं करता खेल को जारी क्यों रखते हैं? इस मसले पर मैं प्रबंधकों से असहमत हूं कि हर बार वे अंधेरा होने के बावजूद खेल जारी रखने पर जोर देते हैं।”

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending