Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

होंडा अमेज का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता होंडा की गाड़ियां सिटी, ब्रियो, अमेज और मोबिलियो भारत में उपभोक्ताओं के बीच बहुत लोकप्रिय हुई। वर्तमान में कंपनी द्वारा “होंडा अमेज लांगेस्ट ड्राइव थ्रू अमेजिंग इंडिया” प्रारंभ किया था। जानकारी के मुताबिक होंडा कार्स इंडिया का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। यह रिकॉर्ड किसी एक देश में कार द्वारा सबसे लंबी यात्रा के रिकार्ड के रूप दर्ज किया गया है। होंडा की फैमली सेडान कार अमेज ने संपूर्ण भारत में 400 शहरों का भ्रमण करते हुए लगभग 23,800 किलोमीटर की दूरी तय की।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ हिरोनोरी कनायामा ने बताया कि “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है होंडा इंडिया ने किसी एक देश में कार द्वारा सबसे लंबी यात्रा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करके एक और मुकाम हासिल किया है।”

honda amaze2

उन्होंने यह भी बताया कि “विभिन्न क्षेत्रों में ड्राइव करने के बाद होंडा अमेज के स्थायित्व, गुणवत्ता और विश्वसनीयता के प्रमाण मिलते हैं। इन विशेषताओं ने भारतीय बाज़ार में अपना रास्ता बनाया है तथा इस कार को उपभोक्ताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।”

यह यात्रा 15 सितंबर 2014 को जोधपुर से प्रारंभ हुई। होंडा अमेज ने भारत के मैदानों, पहाड़ों, समुद्र तटों, हाईवे, भीडभाड़ वाले शहरों और आंतरिक क्षेत्रों में यात्रा की है। यह यात्रा 55 दिन तक चली और इस दौरान उन्होंने भारत के हर नुक्कड़ और कोने की यात्रा की।

भारतीय लेखक चेतन भगत द्वारा होंडा अभियान की एक वेब श्रृंखला प्रारंभ की जाएगी। इन वेब वीडियोस में “लांगेस्ट ड्राइव थ्रू अमेजिंग इंडिया” की भारत में की गई यात्रा दिखाई जाएगी।

यहाँ दर्शकों के लिए भी एक प्रतियोगिता रखी गयी है जिसमें कोई भी व्यक्ति भारत के अज्ञात स्थानों के बारे में फोटो या कहानी भेज सकता है। चुने हुए विजेताओं को भारत के यादगार स्थानों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

August 2016 um 19 15 viel stärker masterarbeit schreiben als ernährung wiegt für mich die fehlende bewegung
Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending