Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘होला मुहल्ला’ के लिए पंजाब में हजारों इकट्ठा

Published

on

आनंदपुर-साहिब,पंजाब,होला-मुहल्ला,स्वर्ण-मंदिर,ट्रकों,चंडीगढ़,गुरु-गोविंद-सिंह,पंजाब,हरियाणा

Loading

आनंदपुर साहिब (पंजाब) | यहां के केशगढ़ साहिब गुरुद्वारा में ‘होला मुहल्ला’ के जश्न में शामिल होने के लिए दस हजार से भी अधिक लोग इकट्ठा हुए हैं। ‘होला मुहल्ला’ होली के जैसा ही त्यौहार होता है। अमृतसर स्थित हरमिदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के बाद यह सिखों का दूसरा सबसे प्रमुख धर्मस्थल है। आनंदपुर साबिह की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की आवाजाही खूब है। श्रद्धालु बसों, ट्रकों, टॉलियों और अन्य वाहनों से आ-जा रहे हैं।

चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खरड़ शहर के निवासी बलबीर सिंह ने कहा, “होला मुहल्ला के लिए यहां पर हजारों लोग इकट्ठा हुए हैं। यहां का वातावरण बहुत ही अच्छा है। हमारा परिवार भी यहां पर प्रार्थना करने आया है।” आनंदपुर साहिब चंडीगढ़ से तकरीबन 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 1699 में 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने पांच लोगों को दीक्षा दी थी और खालसा पंथ की स्थापना की थी, जो कि आजकल सिख धर्म के रूप में जाना जाता है। इसीलिए यह धर्मस्थल प्रसिद्ध है। वहीं पंजाब और हरियाणा में अन्य जगहों पर होली बहुत ही उमंग के साथ मनाई जा रही है। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गुरुवार रात को बारिश हुई, बावजूद इसके शुक्रवार तड़के ही नौजवानों और बच्चों ने होली खेलना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ में किसी उपद्रवी व्यवहार को रोकने के लिए तकरीबन 1,000 पुलिस कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending