IANS News
होली के बाद चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ, 1 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। होली के बाद वापसी के लिए बढ़ती वेटिंग लिस्ट और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि होली त्योहार पर बढ़ती वेटिंग लिस्ट और उससे परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस, सहरसा-अम्बाला तथा दरभंगा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि 05527 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 मार्च दिन रविवार को दरभंगा से 09.30 बजे चल कर सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली जं., बेतिया, नरकटियागंज, बगहा स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर से 18.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ, तथा कानपुर सेन्ट्रल से होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस 08.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05528 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 5 मार्च दिन सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 10.30 बजे चलकर दूसरे दिन दरभंगा 9 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 2, साधारण श्रेणी के 3, शयनयान के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
05533 सहरसा- अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 4 एवं 8 मार्च दिन रविवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, दूसरे दिन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर से 08.05 बजे छूटकर बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन अम्बाला 00.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05534 अम्बाला-सहरसा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 06 एवं 10 मार्च दिन मंगलवार एवं शनिवार को अम्बाला से 03.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा 09.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन की संरचना एस.एल.आर. के 2 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।
इसी प्रकार 05541 दरभंगा-अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 06 एवं 10 मार्च दिन मंगलवार एवं शनिवार को दरभंगा से 23.15 बजे चल कर कमतौल, दूसरे दिन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली जं., बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 00.15 बजे अम्बाला पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05542 अम्बाला-दरभंगा जन साधारण 08 एवं 12 मार्च दिन वृहस्पतिवार एवं सोमवार को अम्बाला से 03.10 बजे चल कर दूसरे दिन दरभंगा 05.00 बजे पहुंचेगी। इस में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार