Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में सड़क हादसों में 5 की मौत

Published

on

Loading

बिहार में सड़क हादसों में 5 की मौत

पटना | बिहार में घने कोहरे के कारण सीतामढ़ी, भागलपुर और सहरसा जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 77 पर कटरा मोड़ के निकट रविवार देर रात हाइवा ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रूनीसैदपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण राम ने सोमवार को बताया कि एक ही मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर स्थानीय बाजार से अपने घर मननपुर गांव लौट रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिलक सहनी (28), बालक सहनी (36) और प्रमोद सहनी (20) के रूप में की गई है।

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इधर, भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के वभनगामा के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर देर रात ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में किशन यादव (34) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक एकचारी थाना क्षेत्र के बुद्घुचक गांव के रहने वाले थे।

बिहार के सहरसा जिले में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर रायपुरा के समीप सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह 17 वर्षीय छात्र राजेश कुमार ऑटो से सहरसा कोचिंग करने जा रहा था। इसी दौरान रायपुरा चौक के समीप सहरसा की से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को ठोकर मार दी, जिससे ऑटो में सवार राजेश सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending