Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

15 दिन के दुधमुंहे को 42 हजार में बेचा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक महिला ने अपने 15 दिन के बेटे को 42 हजार रुपए में बेच दिया। वहीं जब पड़ोसियों को बच्चा काफी दिनों तक नहीं दिखा तो उन्होंने महिला ने इस बारे में पूछा, तब इस बात की सच्चाई सामने आई। महिला का कहना है कि पति का इलाज कराने के लिए उसके पास पैसा नहीं है, इसीलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा।

मामला हाफिजगंज के गांव ढकिया का है। मजदूरी करने वाले हरस्वरूप मौर्य की पत्नी संजू ने अपने तीसरे बेटे को 42 हजार में बेच दिया। वजह यह थी कि इन पैसों से वह पति का इलाज कराना चाहती है।

हरस्वरूप ने बताया कि कुछ महीनों पहले खटीमा में निर्माणाधीन मकान की दीवार का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद से कमर के नीचे का हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। पैसों की कमी की वजह से इलाज ठीक से नहीं हो सका।

हरस्वरूप ने बताया कि उसके पास जमीन नहीं है। राशन कार्ड भी नहीं बना है। दो साल पहले गांव में जमीन के पट्टे हुए, उसने कोशिश की। पट्टा आवंटन की लिस्ट में उसका नाम नहीं आया। ऐसे में बच्चे को बेचते नहीं तो क्या करते। हमारे पास कोई चारा नहीं था।

पैसों की तंगी के कारण 42 हजार में बच्चे को बेचने का मामला उजागर होने पर सोमवार को सरकारी मशीनरी भी हरकत में आ गई। डीएम के निर्देश पर नवाबगंज के एसडीएम कुंवर पंकज और सीओ पीतमपाल सिंह हाफिजगंज गांव में हरस्वरूप के घर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। अधिकारियों का दावा है कि हरस्वरूप ने बेटे को बेचा नहीं, बल्कि गोद दिया है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एक और बड़े प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा ‘आज की खबर’, डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने दिया स्थान

Published

on

Loading

लखनऊ। एक दशक पहले एक विचार था जो अब विस्तार लेते एक मुकाम पर पहुंच गया है…बात चल रही है आज की खबर न्यूज चैनल की जो अब एक और बड़े प्लेटफार्म नजर आने वाला है..

पत्रकरिता जगत में जाना माना नाम आज की खबर न्यूज चैनल पहले टाटा प्ले और जिओ के ओटीटी प्लेटफार्म के बाद डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho पर भी नजर आएगा…डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आज की खबर चैनल को डिश टीवी के OTT प्लेटफॉर्म watcho ने स्थान दिया है…

इसके बाद अब जल्द ही दर्शक इस प्लेटफार्म पर भी अपने पसंदीदा आज की खबर चैनल को देख सकेंगे…ये चैलन पिछले 14 सालों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत और है…और सबसे सटीक खबरों से लेकर शासन सत्ता और जनता के सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देता आया है।

Continue Reading

Trending