Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

19 दिसंबर से शुरू होगा कांग्रेस में राहुल युग, CWC की बैठक में फैसला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस में आगामी 19 दिसंबर से राहुल युग की शुरुआत हो जाएगी। सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। सोमवार को पार्टी की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए 1 दिसंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 4 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकेगा और 11 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 16 दिसंबर को वोटिंग होगी अौर 19 दिसंबर को अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। समिति में यह भी फैसला किया गया है कि यदि राहुल गांधी के सामने कोई उम्मीदवार खड़ा नहींं होता तो उनको अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।

दरअसल, सभी दिग्गज कांग्रेसी नेता लंबे समय से उनको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इस स्थिति में कोई नेता अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता है, तो फिर राहुल के नाम का ही ऐलान नामांकन पत्र की जांच के बाद कर दिया जाएगा।

 

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending