Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

19 दिसंबर से शुरू होगा कांग्रेस में राहुल युग, CWC की बैठक में फैसला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस में आगामी 19 दिसंबर से राहुल युग की शुरुआत हो जाएगी। सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। सोमवार को पार्टी की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए 1 दिसंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 4 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकेगा और 11 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 16 दिसंबर को वोटिंग होगी अौर 19 दिसंबर को अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। समिति में यह भी फैसला किया गया है कि यदि राहुल गांधी के सामने कोई उम्मीदवार खड़ा नहींं होता तो उनको अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।

दरअसल, सभी दिग्गज कांग्रेसी नेता लंबे समय से उनको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इस स्थिति में कोई नेता अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता है, तो फिर राहुल के नाम का ही ऐलान नामांकन पत्र की जांच के बाद कर दिया जाएगा।

 

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending