Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

19 सितंबर 2015 का राशिफल

Published

on

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन

Loading

मेष- अच्‍छे लोगों के साथ कई बार कुछ बुरा घटित हो ही जाता है। पिछले कुछ समय से आपके साथ भी कुछ ऐसी परिस्तिथियां चल रही हैं। धैर्य रखें। आज कुछ शुभ्‍ समाचार आपको अवश्‍य प्राप्‍त होंगे।

वृष- यदि आप सफल होना चाहते हैं तो अपने प्रदर्शन पर विशेष ध्‍यान दें। माता के स्‍वास्‍थ्‍य में कुछ गिरावट होगी। किसी भी प्रकार की असावधानी हानिकारक हो सकती है। चली आ रही आर्थिक समस्‍याओं का अंत होगा।

मिथुन- आज कुछ ऐसे कार्य होंगे जिससे आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। साकारात्‍मक विचार रखें। संतानपक्ष से प्रसन्‍नता देने वाला समाचार प्राप्‍त होगा। रोजगार की दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होगें।

कर्क- आपको स्‍वयं पर विश्‍वास बनाए रखना चाहिए। याद रखें हर समस्‍या का समाधान संभव है। परिस्तिथियों में कुछ महत्‍वपूर्ण परिवर्तन हो सकते हैं। ऐसे विचार जो मन में व्‍याकुलता उत्‍पन्‍न करें, उनसे दूर रहें।

सिंह- अपने कुछ कार्य आज दूसरों को सौंपने पड़ सकते हैं। मन में अच्‍छे विचार रखें। कुछ कार्य में इच्छित सफलता प्राप्‍त न होने पर निराश न हों। आने वाले समय में प्रयास अवश्‍य ही सफल रहेंगे।

कन्‍या- आपको कुछ महत्‍वपूर्ण उत्‍तरदायित्‍वों का निर्वाह करना पड़ सकता है। कुछ कार्यों में निराशा हो सकती है। सावधानी के साथ नियमों का पालन अवश्‍य करें नहीं तो हानि हो सकती है।

तुला- आप आज किसी जरूरतमंद व कमजोर व्‍यक्ति की सहायता करना चाहेंगे। अपने स्‍वास्‍थ्‍य की अनदेखी न करें। उच्‍च रक्‍तचाप व मधुमेह के रोगी विशेष सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र में कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं।

वृश्चिक- आज आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी। आपकी अशंकाओं व चिन्‍ताओं का अब अंत होगा। उपहार लाभ प्राप्‍त होगा। आपको अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका का अनुभव होने से काफी प्रसन्‍नता मिलेगी।

धनु- आपका मन अशांत रहेगा। आपको सफलता प्राप्‍त करने के नए मार्ग खोजने होंगे। आप कोई नई बात सीख सकते हैं। नई तकनीक की सहायकता से कार्यक्षेत्र में काफी साकारात्‍मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

मकर- आप आज स्‍वयं को लेकर व जीवन को लेकर कुछ शंकाओं व तनाव से घिरे रहेंगे। आपके विचारों में काफी परिवर्तन हो सकता है। आप अपनी योग्‍यताओं को आर्थिक लाभ की दिशा में परिवर्तित करना चाहेंगे।

कुंभ- आपके अधिकतर अनुमान आज गलत सिद्ध होंगे। जिन बातों को आप पूरी तरह नहीं जानते हैं उनमें न पड़ें। दूसरों के कार्यों में व्‍यर्थ के हस्‍तक्षेप न करें। स्‍वयं पर पूर्ण विश्‍वास रखें।

मीन- आप भावनात्‍मक रूप से काफी कमजोर महसूस करेंगे। किसी नए व्‍यक्ति से आपकी मित्रता हो सकती है। किसी बात को लेकर मन में काफी उत्‍साह हो सकता है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending