Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

2017 में 4जी डिवाइस की बिक्री में सैमसंग सबसे आगे : रिपोर्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय बाजार में 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने 4जी एलटीई डिवाइस की बिक्री में साल 2017 में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी 18 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रही। मार्केट रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीएमआर की सालाना ‘4जी एलटीई डिवाइसेज इंडिया मार्केट रिव्यू’ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 4जी एलटीई डिवाइसों की बिक्री में साल 2017 में साल-दर-साल आधार पर 80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

सीएमआर के प्रमुख (इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप) प्रभु राम ने एक बयान में कहा, साल 2017 में चीनी ब्रांड्स ने भारतीय बाजार में काफी आक्रामक ढंग से वृद्धि दर्ज की और भारत में बिकने वाला हर दूसरा 4जी एलटीई डिवाइस चीनी ब्रांड्स का ही है।

राम आगे कहते हैं, चीनी ब्रांड्स की सफलता की कहनी उनकी भारतीय ग्राहकों की समझ पर आधारित हैं, जिन्हें वे किफायती कीमत पर नवीनतम स्पेसिफिकेशन मुहैया कराते हैं।

रिलायंस रिटेल का स्मार्टफोन ब्रांड एलवाईएफ इकलौता घरेलू ब्रांड है, जो शीर्ष तीन 4जी एलटीई मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं में शामिल है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी है।

टैबलेट श्रेणी में लेनोवो ने सबसे ज्यादा 4जी टैबलेट भारतीय बाजार में बेचे और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 47 फीसदी रही। उसके बाद सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 19 फीसदी और आईबॉल की बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी रही।

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक नरिंद्र कुमार ने बताया, इस साल भी भारत में 4जी प्रौद्योगिकी को अपनाने में तेजी जारी रहेगी। इसमें 4जी स्मार्टफोन्स की प्रमुख भूमिका होगी। हाल में लांच हुए किफायती कीमत पर 4जी फीचर फोन से 4जी एलटीई डिवाइसों की बिक्री और बढ़ेगी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending