Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

21 सितंबर 2015 का राशिफल

Published

on

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन

Loading

मेष- आपको आज लोगों व समाज के साथ चलना पड़ेगा। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपकी निन्‍दा हो प्रतियोगिता में भाग लेने पर सफलता प्राप्‍त होगी।

वृष- आप अपने कार्य स्‍वयं कर सकते हैं साथ ही उसके लिए अपने मित्रों पर भी विश्‍वास कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। आर्थिक दृष्टि से भी दिन काफी अच्‍छा रहेगा।

मिथुन- अपने सोचे हुए कार्यों को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। दवाइयों, वस्‍त्रों व लोहे के व्‍यापार में सफलता प्राप्‍त होगी। छोटी-मोटी समस्‍याओं को नजर अंदाज करते हुए आप अपने लक्ष्‍य की प्राप्ति कर सकेंगे।

कर्क- आप आज काफी ऊर्जावान रहेंगे व अपने कार्य सहजता से पूर्ण कर सकेंगे। तनाव में कमी आएगी। विदेश में कार्यकर रहे लोगों से संबंध मजबूत हो सकते हैं। परिवार में विवाद की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है।

सिंह- कई जातकों को अपने कार्य में कुछ सुखद क्षण प्राप्‍त होंगे। दूसरों द्वारा किए गए कार्यों से आप संतुष्‍ट नहीं हो सकेंगे। अपने दायित्‍वों की पूर्ति हेतु सिर्फ अपनी भावनाओं पर ही निर्भर न रहें।

कन्‍या- आप अपने ज्ञान को कुछ और बढ़ा सकते हैं। संबंधों में नर्मी बनाए रखें। दयालुता व बुद्धिमानी से अधिकतर कार्य संभव हो सकेंगे। लोग आपके अंदर एक कूटनितिक को देख सकेंगे।

तुला- आप जो बदलाव चाह रहे थे वह सायंकाल तक आपके सामने होंगे। आपके लिए काफी महत्‍वपूर्ण संबंध में अचानक ही कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। संबंधों में काफी सुधार की संभावना है।

वृश्चिक- आपको आज किसी नई योजना अथवा कार्य का आंरभ नहीं करना चाहिए। सायंकाल तक स्‍वास्‍थ्‍य में कुछ गिरावट हो सकती है। परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर होंगी।

धनु- आज का दिन आपके लिए कई सुखद आश्‍चर्य लेकर आएगा। यदि आप किसी सुखद समाचार की प्रतिक्षा कर रहे हैं तो सायंकाल तक आपकी प्रतिक्षा समाप्‍त हो जाएगी।

मकर- योजनाओं में अचानक ही काफी परिवर्तन हो सकते हैं। परिवार में विवाद बढ़ सकता है। स्‍वयं के व्‍यवहार पर ध्‍यान दें। आसपास के व्‍यक्ति काफी सहयोग देंगे।

कुंभ- अपने हास्‍य व सरलता से आसपास का वातावरण आप सुखद बना सकेंगे। किसी महत्‍वपूर्ण विषय पर किसी को सलाह देनी पड़ सकती है। पेट संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं।

मीन- आप स्‍वयं से व आसपास के वातावरण से काफी प्रसन्‍न होंगे। किसी प्रकार का परिवर्तन आपको पसंद नहीं आएगा। कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में आप सफल होंगे।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending