Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

29 साल बाद कोर्ट ने सुनाई 370 रुपये की चोरी की सजा

Published

on

कोर्ट, अदालत, 370 रुपये, चोरी

Loading

बरेली की एक कोर्ट ने सुनाई 5 साल जेल की सजा

बरेली। 29 साल पहले चोरी के एक मामले में दो‍षी पाए गए 2 चोरों को अब 5 साल की सजा सुनाई गई है। बरेली की एक अदालत ने 1988 में ट्रेन में 370 रुपयों की चोरी करने के दो आरोपितों को यह सजा सुनाई है।

अदालत ने दोषियों पर 10-10 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि मामले के तीसरे आरोपित की 2004 में मौत हो गई थी।

21 अक्टूबर 1988 को चंद्रपाल, कन्हैया लाल और सर्वेश ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर ट्रेन में एक यात्री को दिया। इसके पीते ही वह बेहोश हो गया। यात्री नौकरी के लिए शाहजहांपुर से पंजाब जा रहा था।

नशीली चाय देकर इन तीनों ने हुसैन नाम के यात्री की जेब से 370 रुपये चुरा लिए। मामले में जिला सरकारी वकील सुरेश बाबू ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ चोरी, जहरीला पदार्थ देकर किसी को परेशान करना और बेईमानी करने के तहत मामला दर्ज किया गया था।

साल 2004 में यह बात सामने आई कि मामले के तीसरे आरोपित पाल की मौत हो गई है। इसके बाद केस अडिश्नल डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन्स जज की कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया था। पाल 16 वर्षों तक फरार था।

चोरी का शिकार बने हुसैन अब 59 वर्ष के हो चुके हैं। हुसैन आखिरी बार 2012 में आरोपितों के खिलाफ बयान देने  पहुंचे थे। दोषियों की उम्र भी 60 के आसपास हैं। ये दोनों यूपी के हरदोई के एक गांव के निवासी हैं।

सर्वेश और कन्हैया लाल दोनों इस घटना को अपने जवानी के दिनों की बड़ी भूल बताते हुए पछताते हैं। वे कहते हैं कि उनके जुर्म की असल सजा मामले में चला इतना लम्‍बा ट्रायल है, न कि 5 साल की सजा। सर्वेश ने कहा, ‘हमारे लिए खुशी की बात है कि मामले का ट्रायल खत्म हो गया।’

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending