प्रादेशिक
42 हजार बिजली बकायेदारों के घर अंधेरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोको अभियान के तहत एक सप्ताह में 11,496 अनियमित कनेक्शन तथा 42 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे दिए गए। उप्र विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ए.पी. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में विद्युत चोरी रोककर विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 12 जनवरी से अभियान चलाया जा रहा है। उसमें 18 जनवरी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 34 हजार नए कनेक्शन जारी किए गए हैं।
10,468 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए हैं। 21,104 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए हैं। 6,882 विद्युत चोरी पर एफआईआर दर्ज हुई है। तीन हजार लोगों की कंपाउडिंग हुई है तथा 914 लाख रुपये का एसेस्मेंट हुआ है। मिश्रा के अनुसार, 6066 लाख का एरियर जमा हुआ है तथा ओटीएस के अंतर्गत 40,383 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
प्रबंध निदेशक ने कहा है कि पूरे प्रदेश में इस अभियान के बेहतर परिणाम आ रहे हैं। 28 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान को और प्रभावी करने के लिये भी निर्देश दिए गए हैं।
IANS News
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को किया ढेर, AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। मारे गए नकसलियों से AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
यह मुठभेड़ सुकमा जिले के कोराजुगुड़ा, दंतेवाड़ा, नगरम और भंडारपदर इलाकों में जंगलों में हुई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक कुल 257 नकसलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। 861 नकसलियों को गिरफ्तार किया गया और 789 नकसलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान नकसलियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थे। सुरक्षा बलों को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। अभी तक बरामद माओवादियों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
टीमों ने इंसास राइफल, एके-47 राइफल और SLR राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं। गुरुवार को भी ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया था। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी में माओवादी ढेर किया गया था।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम