Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

44 की मलाइका की FITNESS के सामने 16 साल की लड़कियां भी भरेंगी पानी

Published

on

Loading

बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा कोई नया नाम नहीं है। अक्सर वह अपनी हॉट फोटो के सहारे सोशल मीडिया पर आग लगा देती है।

PunjabKesari

इतना ही नहीं अपनी जोरदार फिटनेस के सहारे पूरे बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी है।

उनकी खूबसूरती के अलावा उनका फिगर गजब ढाता है। हाल में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह जिम जाते हुए नजर आ रही है।

उनकी फिटनेस का आलम तो यह है कि 44 साल की हैं लेकिन 16 साल की लड़कियों को कड़ी टक्कर देती हुईं नजर आ रही है। खुद से जुड़ी एक घटना को साझा करते हुए मलाइका ने हाल में कहा था कि मुझे एक घटना याद है, जब मेरे बच्चे के पैदा होने के बाद मैं फिर से फिट होने की तैयारी कर रही थी। यह मेरे लिए आसान काम नहीं था, यह एक चुनौती थी।

@lakmefashionwk @labeldebelle @mehakoberoi @ektakauroberoi

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

मुझे लगता है कि हर मां को इस दौर से गुजरना करना पड़ता है, लेकिन अच्छी बात यह थी कि मेरे आसपास के लोग मुझे प्रेरित करते थे और मुझे बेहतर करने के लिए मजबूर करते थे और मुझे लगता है कि यह वास्तव में मदद करता है।

#eternalthreesome♥️…#ammuhottyturns40

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

एक बच्चे की मां मलाइका अभी भी एकदम फिट हैं। वह कहती हैं, कि फिट रहने का मतलब जिम में पसीना बहाना, वेट उठाना या भारी-भारी व्यायाम करना नहीं है।

यह जीवन जीने का तरीका है। यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से संबंधित है। मेरे लिए फिटनेस पूजा है क्योंकि यह मेरे मस्तिष्क, शरीर और आत्मा को सुकून देता है।

Lets shimmer n shine …… in my custom made @manishmalhotra05

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending