Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

5 मुस्लिम देशों ने कतर से राजनयिक संबंध तोड़ा

Published

on

Loading

काहिरा/दोहा, 5 जून (आईएएनएस)| सऊदी अरब, यमन, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए। इन देशों ने कतर पर मुस्लिम ब्रदरहुड नाम के संगठन को बढ़ावा देने के साथ आतंकवादी समूहों को सहयोग देने और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े हैं।

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) का कहना है कि ‘सऊदी अरब आतंकवाद और चरमपंथ के खतरों से देश को बचाने के लिए कतर से राजनयिक संबध तोड़ रहा है।’

मिस्र के विदेश मंत्रालय का कहना है कि ‘कतर की नीति से अरब जगत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है और यह अरब समाज में तनाव और विभेद के बीज बोने का काम कर रही है।’

इन पांचों देशों ने कतर से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के साथ अगले 24 घंटों के भीतर कतर से भूमि, जल और वायु संपर्क भी बंद करने का ऐलान किया है।

एसपीए ने सऊदी अरब के अधिकारियों के हवाले से बताया कि कतर की सेनाओं को यमन में चल रहे युद्ध से भी हटाया जाएगा क्योंकि कतर की गतिविधियों से अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों और विद्रोही मिलिशिया को मजबूती मिल रही है।

बहरीन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि कतर उसके आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और उसके खिलाफ नकारात्मक प्रचार में शामिल है। यह आतंकवादी गतिविधियों और सशस्त्र बलों को सहयोग देने और ईरान समर्थित समूहों का वित्तपोषण करने के लिए भी जिम्मेदार है, जो देश में हिंसा और विध्वंस के लिए जिम्मेदार हैं।

बहरीन ने कतर के राजनयिकों से 48 घंटों के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है।

समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक, यूएई ने भी कतर पर आतंकवाद का वित्तपोषण करने, आतंकवाद और चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

यमन की सरकारी समाचार एजेंसी सबा के मुताबिक, यमन सरकार ने भी ऐलान किया कि वह कतर के साथ सभी संबंधों को समाप्त कर रही है। यमन ने कतर पर उसके ईरान समर्थित हौती दुश्मनों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

कतर के विदेश मंत्रालय ने अरब देशों द्वारा उठाए गए इन कदमों पर खेद जताते हुए इसे अनुचित करार दिया है।

अलजजीरा चैनल ने कतर के विदेश मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया, ये कदम अनुचित हैं और उन आरोपों पर आधारित हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। इन फैसलों से देश के नागरिकों के सामान्य जनजीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने खाड़ी देशों से एकजुट रहने का आग्रह किया।

अलजजीरा ने टिलरसन के हवाले से बताया, हम सभी पक्षों से एकजुट होकर बैठ कर चर्चा करने और मतभेदों को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

यूएई की प्रमुख विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज का कहना है कि वह मंगलवार सुबह से कतर आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर देगी।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे अन्य देशों के विमानों के संचालन पर किस तरह प्रभाव पड़ेगा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending