Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

18 सितंबर 2015 का राशिफल

Published

on

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन

Loading

मेष- आज योग्‍यता व अच्‍छे स्‍वभाव के चलते भविष्‍य के लिए काफी अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। आप आत्‍मविश्‍वास से परिपूर्ण रहेंगे। आपकी भेंट समान विचार वाले व्‍यक्तियों से हो सकती हे जो अच्‍छे मित्र साबित होंगे।

वृष- यदि आप अपनी जीवनशैली में बदलाव चाहते हैं तो कुछ ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। माता साथ स्‍वास्‍थ्‍य चिन्‍ताजनक हो सकता है। संतान की शिक्षा की तरफ काफी ध्‍यान दिये जाने की आवश्‍यकता है।

मिथुन– यात्रा व अपने रहने के स्‍थान में बदलाव हेतु आज का दिन अच्‍छा है। भाग्‍य आपके साथ है। शुभ सूचना प्राप्‍त होगी। व्‍यर्थ की चिन्‍ताएं भूल कर अपनी योग्‍यताओं पर ध्‍यान केंद्रित करें।

कर्क- अपनी जीवनशैली अच्‍छी करने के लिए आपको कुछ बेहतर कदम उठाने पड़ सकते हैं। आप किस वस्‍तु का चयन करते हैं काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा। आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं।

सिंह- यदि जीवनशैली में आप कुछ बदलाव चाहते हैं तो आज का‍ दिन अच्‍छा है। अपने सहयोगी की तरफ उचित ध्‍यान दिन जाने की आवश्‍यकता है। आपके विचारों की सराहना होगी।

कन्‍या- आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। नौकरी में भी परिवर्तन हो सकता है। आपके साथ कुछ नए लोग जुड़ सकते है। यात्रा आगे के लिए स्‍थगित कर दें तो अच्‍छा रहेगा।

तुला- आप आज काफी प्रसन्‍नचित रहेंगे। दिन काफी अच्‍छा है इसलिए प्राप्‍त हो रहे अच्‍छे अवसरों का लाभ उठाएं। आवश्‍यकता से अधिक शारीरिक श्रम स्‍वास्‍थ्‍य पर नाकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है।

वृश्चिक- आपको सिर्फ स्‍वयं पर ही निर्भर रहने की आवश्‍यकता है। दूसरों से सहयोग की आशा रखने पर सिर्फ निराशा ही होगी। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। व्‍यर्थ उलझनों से बचें।

धनु- विश्राम करने के लिए व मनोरंजन हेतु आज का दिन अच्‍छा है। कुछ चीजें जिन पर बहुत ध्‍यान दिए जाने की आवश्‍यकता थी अचानक व्‍यर्थ हो जाएगी। खान-पान में सावधानी रखें अथवा स्‍वास्‍थ्‍य हानि हो सकती है।

मकर- आप आज चाह कर भी अपने कार्य पूरे नहीं कर पाएंगे। व्‍यर्थ विवाद में पड़ने से बचें। आपको किसी को कुछ भी जतलाने की आवश्‍यकता नहीं है। आपमें कई प्रतिभाएं हैं जिन्‍हें सामने लाने पर आप लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

कुंभ- अपने विचारों को पूरी तरह साकारात्‍मक रखें। स्‍वयं को लोगों के बीच व्‍यक्‍त करने में झिझकें नहीं। दूसरों के विषय में भूलकर पहले स्‍वयं के बारे में विचार करें। भविष्‍य की योजनाओं पर पूरा ध्‍यान दें।

मीन- आपको आज ऐसा प्रतीत होगा कि लोग अपने स्‍वार्थ हेतु आपका उपयोग करते हैं। अपने हित को ध्‍यान में रखना कोई गलत बात नहीं है। आपको एक ऐसे साथी की आवश्‍यकता महसूस होगी जो भली प्रकार आपको समझ सके।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending