अन्तर्राष्ट्रीय
85 साल का ये बुजुर्ग लोगों से कहता फिर रहा, कोई मुझे गोद ले ले, मेरा कोई नहीं है
आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि लोग बच्चों को गोद लेते हैं, लेकिन शायद ऐसा शायद पहली बार हो रहा है जब एक 85 वर्ष बुज़ुर्ग खुद अपील कर रहा है कि कोई उसे गोद ले ले। ये सुनकर आफको भी थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सही है।
चीन में 85 साल के रहने वाले हेन जीचेंग नाम के शख्स ने खुद को गोद लेने की गुहार लगाई है। वो रोज साइकल लेकर घूमते हैं ताकी कोई उन्हें गोद ले सके। उन्होंने लिखा- मैं 80वें दशक का अकेला शख्स हूं। शरीर ताकतवर है, शॉपिंग कर सकता हूं, खाना बनाना जानता हूं, अपनी देखभाल खुद कर सकता हूं। तियानजिन के साइटेफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट से रिटायर हुआ हूं। मुझे हर महीने 950 डॉलर पेंशन में मिलते हैं। मैं नर्सिंग होम नहीं जाना चाहता। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोई दयालू वक्ति गोद ले लेगा। मेरी देखभाल कर सकेगा। मेरे निधन पर कोई मेरा अंतिम संस्कार भी करेगा।
वो बताते हैं कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है और बच्चों से कोई संपर्क नहीं है। उनके पड़ोसियों के पास भी उनके लिए वक्त नहीं है। उन्होंने बताया कि वो बाइक चला सकते हैं। लेकिन उन्हें पता है कि एक दिन ऐसा आएगा जब वो चल फिर नहीं पाएंगे। उन्हें डर है कि आखिर में वो अकेले न पड़ जाएं।
जब से उन्होंने ये स्टोरी एक लोकर टेलीवीजिन को सुनाई तो उनके पास कई फोन कॉल्स आने लगे हैं। पिछले तीन महीने से वो रुके नहीं और उनका संघर्ष जारी है। उन्होंने सबसे पहले अपने पड़ोसियों को ये बात बताई कि वो अकेले हैं और वो ऐसे नहीं मरना चाहते हैं। लेकिन अब लोग उनके पास पहुंच रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। एक लोकल रेस्टॉरेंट उनको खाना देता है। उन्होंने 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट्स से दोस्ती की है। वो रोज टेलीफोन पर उससे बात करते हैं।
उनका जन्म 1932 में हुआ था उस वक्त जापान ने चीन पर हमला किया था। उनका बचपन भी काफी संघर्षों में बीता है। वो जब बड़े हुए तो एक कारखाने में काम करने लगे। उस वक्त उनकी शादी भी हो गई। जिस वक्त कल्चरल रिवॉल्यूशन चल रहा था उस वक्त उनके बच्चे हुए। काफी संघर्षों में उनका जीवन बीता। उनका कहना है- ”मेरी उम्र के लोग काफी संघर्ष करते हैं। इस उम्र में इंसान सोचता है कि वो एक ऐसे घर में रहे जहां बच्चे और पोते सेवा करें। लेकिन मेरी तरह कई लोगों को ये सेवा नहीं मिल पाती है।”
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में