Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को उनके तमाम योगदान के लिए सम्मानित किया। सहवाग ने 20 अक्टूबर को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस दौरान सहवाग ने अपने सभी कप्तानों, साथियों और कोचों का धन्यवाद किया। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस के बाद सहवाग अपने पूरे परिवार के साथ मैदान में पहुंचे। उनके साथ उनकी मां, दो बच्चे और पत्नी थीं। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने दोनों टीमों की मौजूदगी में सहवाग को चांदी का स्मृतिचिन्ह भेंट किया।

सहवाग को सम्मान के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड (डीडीसीए) ने कोटला स्टेडियम के नार्थ स्टैंड (अंबेडकर स्टेडियम की ओर वाला छोर) छोर का नाम बदलकर- वीरू 319 छोर-रखा है। इसी तरह साउथ क्लब हाउस छोर (मीडिया सेंटर की ओर का हिस्सा) का नाम-वीरू 309 छोर-रखा गया है। छोर के नाम में यह बदलाव सिर्फ इसी मैच के लिए है। इसके अलावा पवेलियन के ऊपरी हिस्से पर-थैंक यू वीरू-का बोर्ड लगा है।

सहवाग ने टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्न्नई में 319 रनों की पारी खेली थी।

भावनाओं से ओतप्रोत सहवाग ने उन सभी कप्तानों का धन्यवाद किया, जिनकी देखरेख में वह खेले हैं। इसके अलावा सहवाग ने अपने पिता, पूर्व साथियों-सचिन तेंदुलकर, अनिल कुम्बले, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को याद किया।

सहवाग ने कहा, “मैं अपने सभी कप्तानों, दोस्तों और कोचों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इस स्तर तक पहुंचने में मदद की है।”

सहवाग बोले, “मैं अपने पहले कप्तान अजय जडेजा और अन्य कप्तानों का शुक्रगुजार हूं। सौरव, सचिन और द्रविड़ को मैं इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होने मुझे मेरे करियर के दौरान कई नई चीजें अपनाने और खुद में बदलाव लाने की प्रेरणा दी।”

बकौल सहवाग, “मैं क्रिकेट खेलने की अनुमति देने के लिए अपने पिता का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे वह करने की आजादी दी, जो मैं करना चाहता था। मैं अपने बचपन के कोच एएन शर्मा तथा बाकी सभी कोचों का शुक्रगुजार हूं। ये वो लोग हैं, जिनकी बदौलत मैं एक सफल खिलाड़ी बन सका। मैं यहां मौजूद सभी प्रशंसकों का धन्यवाद देना चाहूंगा। आप सब अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहे। ”

अपने विदाई सम्बोधन में सहवाग हालांकि महेंद्र सिंह धौनी का नाम लेना भूल गए, जिनकी देखरेख में वह छह साल खेले हैं। इसका कारण धौनी के साथ सम्बंधो में करियर के अंतिम समय में आई खटास को माना जा रहा है।

विदाई समारोह के बाद सहवाग ने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान अपने संघर्ष के तमाम पलों को याद किया और साथ ही यह भी कहा कि अगर उनके दोनों बेटों में से कोई भी उनके 319 रनों के रिकार्ड को किसी भी स्तर पर तोड़ने में सफल रहे तो वह उसे फरारी कार गिफ्ट करेंगे।

सहवाग ने भारत के लिए 15 साल के करियर में 104 टेस्ट खेलते हुए 8586 रन बनाए। इसके अलावा सहवाग ने 251 एकदिवसीय मैचों में 8273 रन जुटाए। टेस्ट मैचों में सहवाग के नाम 23 और एकदिवसीय मैचो में 15 शतक हैं।

सहवाग एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं।

अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में सहवाग ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं और 40.20 के औसत से रन बनाए हैं।

टेस्ट में सहवाग ने 40 और एकदिवसीय मैचों में 90 विकेट लिए। इसके अलावा सहवाग ने भारत के लिए 19 टी-20 मैच खेले और 394 रन बनाए। 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे सहवाग ने अपना अंतिम टेस्ट 2 मार्च, 2013 को हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जबकि एकदिवसीय टीम के लिए वह अंतिम बार 2013 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending