Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : चुराई गई भगवान महावीर की बहुमूल्य मूर्ति बरामद

Published

on

बिहार, भगवान महावीर, बहुमूल्य मूर्ति बरामद, बिहार में जमुई जिले, सुप्रसिद्ध जैन मंदिर, 24वें र्तीथकर भगवान महावीर

Loading

जमुई| बिहार में जमुई जिले के सुप्रसिद्ध जैन मंदिर से चोरी हुई 24वें र्तीथकर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी बहुमूल्य मूर्ति मिल गई है। मूर्ति जिले के सिकंदरा थाने के बिछवे गांव में एक झाड़ी में मिली। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुमूल्य मूर्ति रविवार तड़के बिछवे गांव में जंगल में पड़ी मिली। मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुराई गई मूर्ति को खोजने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की अनुशंसा की थी और इस बाबत केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की थी।

पुलिस के अनुसार, सिकंदरा थाने के पास बिछवे गांव के कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ से आ रहे थे, तभी उनकी नजर झाड़ी में पड़ी इस मूर्ति पर पड़ी। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण भी वहां जुट गए। बरामद मूर्ति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। कसौटी पत्थर से निर्मित इस मूर्ति की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जमुई जिले के खैरा क्षेत्र के जन्मस्थली मंदिर से 27 नवंबर को भगवान महावीर की एक मूर्ति चोरी हो गई थी। यह लगभग 2,600 साल पुरानी है।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending