प्रादेशिक
तेलुगु टीवी एंकर निरोशा ने खुदकुशी की
हैदराबाद| तेलुगु टीवी एंकर निरोशा ने यहां बुधवार को एक हस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 23 साल की थीं। पुलिस के मुताबिक, निरोशा ने पेइंग गेस्ट हॉस्टल में खुद को फांसी पर लटकाने से पहले फोन किया था। पुलिस ने कहा, “अभी हमें आत्महत्या का सही कारण नहीं पता है। उसने आत्महत्या करने से पहले फोन किया। हम पता लगा रहे हैं कि यह फोन नंबर किसका है।” पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। निरोषा का प्रेमी ऋत्विक कनाडा में रहता है, जबकि उनके माता-पिता चित्तोर से हैं। निरोशा जैमिनी म्यूजिक चैनल की एंकर थीं।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ में आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट, एडीजी ने परखीं तैयारियां
प्रयागराज। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ-2025 में अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान (उत्तर प्रदेश, अग्निशमन तथा आपात सेवा) ने मुख्यालय अग्निशमन तथा आपात सेवा महाकुम्भ मेला प्रयागराज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला में आग से बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों और वाहनों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में आग की घटनाओं पर तत्काल काबू करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले अत्याधुनिक उपकरणो की ग्रैंड रिहर्सल भी देखी और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में इस बार हमारा प्रयास महाकुम्भ को जीरो फायर इंसिडेंट बनाने पर है। इसके बावजूद यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है तो विभाग के द्वारा अत्याधुनिक उपकरणो के माध्यम से पल भर में आग पर काबू पाया जा सकेगा।
ड्रेस रिहर्सल में देखीं तैयारियां
प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और मेला के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक के समक्ष स्मोक एग्जास्टर, हैण्ड कंट्रोल ब्रांच, रिवाल्विंग ब्रांच डिवाइडिंग हेड, कलेक्टिंग हेड,बोल्ट कटर,इलेक्टिक गलप्स,ब्लैंकेट,बैटरी ऑपरेटेड हैड्रोलिक कटर,हरनेश,सर्चलाइट,सर्च लाइट विद दी,स,यू, फायर रेटारडेन्ट स्प्रे ,फायर हुक,ट्रॉली माउंटेड हाई प्रेशर पोर्टेबल एक्सटिंग्युसर जैसे उपकरणों एवं वाहनों का ड्रेस रिहर्सल किया गया। इसके अतिरिक्त एलीफेंट पार्किंग में अत्याधुनिक उपकरण जैसे फायर फाइटिंग रोबोट,एटीवी,फायर बुलेट,फोम टेंडर,एफक्यूआरवी,आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर का भी मॉक ड्रिल कराया गया। फायर फाइटिंग रोबोट का पहली बार महाकुम्भ में उपयोग किया जा रहा है। यह फायर फाइटिंग रोबोट्स नई तकनीक से आग बुझाने का माद्दा रखते हैं। यह संकरी और तंग गलियों मे जहां दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी न घुस पाते हैं, वहां आसानी से जाकर आग पर काबू पा सकेंगे।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय अग्निशमन तथा आपात सेवा महाकुम्भ मेला प्रयागराज के कार्यालय, बैरक, स्टोर आदि का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया। निरीक्षण के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मुख्यालय/कोतवाली अग्निशमन केंद्र के सभागार कक्ष में महाकुम्भ मेला ड्यूटी के लिए उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की गई, जिसमें उन्होंने समस्त एस्टेब्लिशमेंट टीम में कर्मचारियों को मेला क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेंट एवं उसमें लगने वाले विद्युत वायर कनेक्शन की वायरिंग को प्रॉपर कनेक्शन के साथ कनड्यूट कराया जाए व पंडालो को मानकों के अनुसार अग्निशमन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही, फायर प्रीवेंशन पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा पद्मजा चौहान के साथ नोडल अधिकारी महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा, रविंद्र शंकर मिश्रा , अनुराग सिंह,अनुराग कुमार, सौरभ कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी जोन , संजीव कुमार सिंह अग्निशमन अधिकारी कोतवाली, आशीष वर्मा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी कोतवाली एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट