Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टी-20 विश्व कप: आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया

Published

on

टी-20 विश्व कप, आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया, जेम्स फॉल्कनर की बेहतरीन गेंदबाजी

Loading

238221.3

मोहाली (पंजाब)| जेम्स फॉल्कनर (5-28) की बेहतरीन गेंदबाजी केदम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रनों से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम 194 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवरो में 8 विकेट पर 172 रन बना सकी। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। अब भारत तथा अस्ट्रेालिया के बीच 27 मार्च को होने वाले मुकाबले का विजेता ही न्यूजदीलैंड के साथ ग्रुप-2 से अगले चरण में प्रवेश करेगा। पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अहमद शहजाद (1) का विकेट 20 के कुल योग पर गिर गया। एक छोर पर हलांकि शरजील खान (30) बेहतरीन श्ॉट्स लगा रहे थे। शरजील भी हालांकि 40 के कुल योग पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने रन रेट को आठ के करीब बनाए रखा। शरजील ने 19 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद उमर अकमल (32) और खालिद लतीफ (46) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।

टी-20 विश्व कप 2016

अकमल 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद 85 के कुल योग पर आउट हए। उनका स्थान लेने आए कप्तान शहिद अफरीदी (14 रन, 7 गेंद, 2 छक्के) ने खुलकर हाथ दिखाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। कप्तान के जाने के बाद लतीफ और शोएब मलिक (नाबाद 40, 20 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने तेजी से रन बनाते हुए 37 रन जोड़े। 137 के कुल योग पर लतीफ संयम खो बैठे। लतीफ ने 41 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। यह पाकिस्तान का पाचंवां विकेट था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम तमाम प्रयासों के बाद भी 35 रन ही जोड़ सकी। लतीफ के बाद आए चार में से तीन बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। मैन ऑफ द मैच चुने गए फॉल्कनर के अलावा एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट पर 193 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर सो कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 30, शेन वॉटसन ने नाबाद 44 और उस्मान ख्वाजा ने 22 रन बनाए। इस मैच में मैक्सवेल और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 62 और स्मिथ तथा वॉटसन ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। यह साझेदारी 38 गेंदों का नतीजा रही। वाटसन ने 21 गेंदों पर 4 चौके और तीन 3 छक्के लगाए जबरि स्मिथ ने 43 गेंदों पर सात चौके लगाए। मैक्सवेल ने 18 गेदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया। ख्वाजा और एरॉन फिंच (15) ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े थे। डेविड वार्नर (9) कुछ खास नहीं कर सके। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और इमाद सलीम ने दो-दो विकेट लिए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending