Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पाकिस्तान का जांच पैनल विरोध-प्रदर्शन के बीच पठानकोट हवाईअड्डे पहुंचा

Published

on

Loading

पाकिस्तान का जांच पैनल विरोध-प्रदर्शन के बीच पठानकोट हवाईअड्डे पहुंचा

पठानकोट| पाकिस्तान का एक जांच पैनल मंगलवार को पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की जांच करने के लिए पहुंच गया। जांच पैनल की इस यात्रा का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया। पाकिस्तान की ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम (जेआईटी) भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों और पंजाब पुलिस के स्वात कमांडो के साथ एक मिनी बस में कड़ी सुरक्षा के बीच आईएएफ के हवाईअड्डे पहुंची।

पंजाब में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) ने मंगलवार सुबह पाकिस्तानी जांच पैनल के आने की भनक लगते ही पठानकोट हवाईअड्डे के सामने के गेट के नजदीक विरोध-प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी हाथों में काले झंडे व बैनर लिए हुए थे।

बैनरों पर पाकिस्तानी टीम विशेषकर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों के नाम लिखे हुए थे। जेआईटी सदस्य रविवार को देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे और देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की। जेआईटी सदस्य मंगलवार सुबह अमृतसर के लिए रवाना हो गए।

पठानकोट हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की जांच टीम को हवाईअड्डे के गिने-चुने क्षेत्रों में ही ले जाया जाएगा। जेआईटी सदस्यों को पठानकोट मुठभेड़ से जुड़े किसी भी आईएएफ या अन्य रक्षा या सुरक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत नहीं करने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जनवरी के पहले सप्ताह में पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डे पर हमला किया था।

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending