Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मुझमें बेहतर कलाकार बनने की संभावना : शलमली खोलगड़े

Published

on

मुझमें बेहतर कलाकार बनने की संभावना, शलमली खोलगड़े, फिल्म 'इशकजादे' में 'परेशान' गीत, 'बलम पिचकारी' गाना

Loading

मुझमें बेहतर कलाकार बनने की संभावना, शलमली खोलगड़े, फिल्म 'इशकजादे' में 'परेशान' गीत, 'बलम पिचकारी' गाना

नई दिल्ली| बॉलीवुड में 2012 की फिल्म ‘इशकजादे’ में ‘परेशान’ गीत से अपने पार्श्‍व गायन करियर की शुरुआत करने वाली गायिका शलमली खोलगड़े ने कहा है कि अगर मौके मिले तो उनमें अच्छा कलाकार बनने की संभावना है और वह चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना पंसद करेंगी। शलमली खोलगड़े ने कहा, “मुझे अभिनय पसंद है। लेकिन, मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार अधिक पसंद है, जिसके लिए लंबे समय तक काम किया जाए, क्योंकि मुझे लगता है कि मुझमें एक बहुत अच्छी कलाकार बनना की संभावना है।” ‘बलम पिचकारी’ गाना गाने वाली गायिका ने कहा कि वह ग्लैमरस अभिनेत्री नहीं बनना चाहतीं बल्कि मौका मिलने पर चुनौतीपूर्ण किरदार से खुद को साबित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं स्क्रीन पर बहुत आकर्षक और फैंसी नहीं भी लग सकती हूं, जो कि किसी के लिए भी बड़े पर्दे पर आने के लिए आवश्यक होता है। लेकिन अगर बहुत चुनौतीपूर्ण किरदारों की पेशकश हो तो मुझे लगता है कि मैं खुद को संभवत: अच्छी कलाकार साबित कर सकती हूं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनय से अधिक गायिकी पसंद है।

Continue Reading

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending