उत्तराखंड
‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’’ की तैयारियां जोरों पर
देहरादून। अपर मुख्य सचिव एस. राजू ने आगामी 14 अप्रैल, 2016 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2016 के बीच आयोजित किये जाने वाले ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 14 अपै्रल से 24 अपै्रल 2016 तक ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान‘‘ की सफलता के लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं, साथ ही, सभी जनपदों में नोडल अधिकारी नामित कर लिए जाएं। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान हेतु पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना है। साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करना तथा ग्रामीण नियोजन की प्रक्रिया में सहभागीपूर्ण प्रतिभागिता के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इस अभियान के सफल संचालन हेतु राज्य स्तरीय परिचालन समिति का गठन किया जायेगा, जिला स्तर पर अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का तथा ब्लाॅक स्तर पर अभियान समिति का गठन किया जायेगा।
अम्बेडकर जयन्ती की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमं 14 से 16 अप्रैल, 2016 तक सामाजिक समरसता कार्यक्रम होगा जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा ग्रामीणों द्वारा गांव में सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए संकल्प/शपथ लिया जायेगा। ग्राम पंचायतों में गोष्ठी तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 17 से 20 अप्रैल, 2016 तक ग्राम किसान सभा आयोजित की जायेगी। जिसके तहत न्याय पंचायत/क्लस्टर स्तर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
21 से 24 अप्रैल, 2016 तक राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में महिला सभा एवं बाल सभाआं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। इस अवधि में स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। ग्रामीण स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मार्गो, नालियों, सार्वजनिक शौचालयों, विद्यालय, पंचायत भवन, पार्क आदि की विशेष सफाई के साथ ही कूडा निस्तार, कूडे के गड्ढे का प्रबन्धन तथा कूडा डम्पिंग स्थलां की सफाई का कार्यक्रम भी संचालित किया जाए।
उन्होने बताया कि 24 अपै्रल 2016 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस है इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समस्त ग्राम सभाओं को आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से सम्बोधित करंेगे। अतः सभी ग्राम सभा स्तर पर टीवी अथवा रेडियो की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि वह सम्पन्न हुये कार्यो का फोटोग्राफ एवं तथ्यो पर आधारित डाटा प्रजेन्टेशन तैयार कर ले जिसे मुख्य सचिव के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा। वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के दौरान जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस हेतु जिलों में समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं, साथ ही ब्लाॅक स्तर एवं ग्राम सभा स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित कर दिये गए हैं।
उत्तराखंड
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।
बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.
उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म15 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद17 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद20 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार