उत्तराखंड
कांग्रेस व पीडीएफ में टकराव बढ़ने के आसार
श्रीनगर (गढ़वाल)। देवप्रयाग विधानसभा में मुख्यमंत्री हरीश रावत की रैली के बाद कांग्रेस समर्थकों एवं पीडीएफ के बीच टकराव बढ़ गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत के श्रीनगर दौरे के बाद दोनों दलों में जुवानी जंग तेज हो गयी है। जिस तरह के हालात नजर आ रहे है उससे तकरार और बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। हरीश रावत की लोकतंत्र बचाओ उत्तराखंड बचाओ पद यात्रा के दौरान पीडीएफ सर्मथकों एवं कांग्रेसियों मे गुटबाजी साफ तौर पर देखी गयी। दोनों दल अलग अलग नारेबाजी करते देखे गये। देवप्रयाग बाजार एवं कीर्तिनगर मे मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री प्रसाद नैथानी की तारीफ करने पर आग और भड़क गयी। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने मुख्यमंत्री पर ही हमला बोल दिया।
विदित हो की 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ा व कांग्रेस प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण को करारी मात दी थी। जीत के बाद मंत्री प्रसाद नैथानी पीडीएफ कोटे से प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री बने। तब से लगातार शूरवीर सिंह सजवाण पीडीएफ के खिलाफ शब्दवाण छोड़ते रहे। मुख्यमंत्री की पद यात्रा में पीडीएफ अध्यक्ष मंत्री प्रसाद नैथानी की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि जो लोग सत्ता का लाभ उठाते रहे वे लोग आज मुसीबत के समय गायब है। वहीं पीडीएफ समर्थकों का कहना है कि मंत्री प्रसाद नैथानी की लोकप्रियता देवप्रयाग विधान सभा में और बढ़ी है। आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से मंत्री प्रसाद नैथानी चुनाव लड़ सकते हैं इसलिए पू्र्व काबीना मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बौखलाये हुए हैं इसलिए वह इस तरह की बयान बाजी कर रहे हंै।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव