Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पश्चिम बंगाल : शुरुआती 2 घंटों में 19.64 प्रतिशत मतदान

Published

on

पश्चिम बंगाल विस चुनाव 2016, शुरुआती 6 घंटें, 57 प्रतिशत मतदान

Loading

पश्चिम बंगाल विस चुनाव 2016, शुरुआती 2 घंटों में 19.64 प्रतिशत मतदान

कोलकाता| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें चरण के तहत 53 सीटों पर हो रहे मतदान के शुरुआती दो घंटों में लगभग 20 प्रतिशत वोट पड़े। दक्षिण 24 परगना जिले के 31 विधानसभा क्षेत्रों, हुगली जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों और कोलकाता दक्षिण जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “सुबह नौ बजे तक मतदान 19.64 प्रतिशत रहा। हुगली जिले में 20.10 प्रतिशत, कोलकाता दक्षिण में 15.64 प्रतिशत और दक्षिण 24 परगना में 20.04 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।” इन तीन जिलों में 14,642 मतदान केंद्रों पर लगभग 1.24 करोड़ (1,23,97,832) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं। इस चरण में 349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 43 महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि शुरुआती दो घंटों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं और चुनाव एजेंटों को डरकाने-धमकाने का आरोप लगाया है।

दक्षिण 24 परगना के भानगर से कस्बा में बाहरी लोगों के आने की रिपोर्ट है। वहीं माकपा ने हुगली जिले के हरिपाल में अपने चुनाव एजेंट को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र पर जाने से रोकने की बात कही। माकपा ने हुगली के खानाकुल और दक्षिण 24 परगना के कैनिंग ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अपने एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया। दक्षिण 24 परगना के सतगछिया मतदान केंद्र पर पश्चिम बंगाल विधानसभा (डब्ल्यूबीएलए) की उपाध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा को केंद्रीय सुरक्षाबल के एक जवान से उंगलियां दिखाकर बात करते देखा गया, क्योंकि जवान ने उन्हें ईवीम मशीन के पास जाने से रोक दिया था।हुगली के आरामबाग में तृणमूल और माकपा के बीच हाथापाई की रिपोर्ट है। वाम मोर्चा-कांग्रेस से समर्थन प्राप्त निर्दलीय उम्मीदवार अंबिकेश महापात्र का कहना है कि बेहाला पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को घुसने से रोका जा रहा है। उन्होंने मतदान केंद्र के प्रभारी अधिकारी पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ता द्वारा अपने एक एजेंट के परिवार के सदस्यों को धमकाने का आरोप भी लगाया। निर्वाचन आयोग 16,838 ईवीएम और 1,024 मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल कर रहा है। इस चरण में तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के साथ गठबंधन में वाम मोर्चा ने 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें माकपा 31, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक तीन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी दो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से केंद्रीय सुरक्षाबल की 680 कंपनियां तैनात की गई है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में राज्य पुलिसकर्मी निष्पक्ष एवं शातिंपूर्ण मतदान के लिए तैनात किए गए हैं। राज्य में छठे और अंतिम चरण के लिए पांच मई को मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending