Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखंड की राजनीति में स्टिंग का एक और भूचाल

Published

on

उत्तराखंड की राजनीति, स्टिंग का एक और भूचाल, हरीश रावत की मुश्किलें, लगाई विधायकों की बोली

Loading

उत्तराखंड की राजनीति, स्टिंग का एक और भूचाल, हरीश रावत की मुश्किलें, लगाई विधायकों की बोली

harish

हरीश रावत की मुश्किलें और बढ़ीं

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसने पहले से ही स्टिंग का दंश झेल रही कांग्रेस और उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की नींद उड़ा दी है। लगातार हो रहे खुलासों ने राज्य के सियासी समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया है। स्टिंग में द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने कबूला है कि हरीश रावत ने विधायकों को खरीदा है। एक न्यूज चैनल के संपादक द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्टिंग दिखाया गया है। कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के बेहद करीबी नेता मदन बिष्ट का स्टिंग किया है।

एक बार फिर लगाई विधायकों की बोली

रविवार को सामने आए इस स्टिंग से उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। स्टिंग में मदन बिष्ट ये कहते हुए दिख रहे हैं कि अपने समर्थन में रहने के लिए हरीश रावत ने 12 विधायकों को लाखों रुपए दिए हैं। कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी को हरीश रावत ने 25 लाख रुपए दिए हैं। अनुसुइया प्रसाद मैखुरी ने हरीश रावत के सामने एक करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसमें से उन्हें 50 लाख रुपए दी जा चुकी है। स्टिंग में मदन बिष्ट ने गणेश गोदियाल, राजुकमार, विक्रम सिंह नेगी, विजय पाल द्वारा भी पैसे लिए जाने की बात कही है।

स्टिंग में उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने खनन से 27 करोड़ रुपए कमाए हैं और एसपी और डीएम भी अवैध खनन के लिए लाखों रुपए लेते रहते हैं। मदन बिष्ट का कहना है कि वह खनन माफिया द्वारा उपहार में दी गई फॉरचूनर में घूमते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस और हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि रावत का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। मदन बिष्ट स्टिंग में हरीश रावत के विधायकों के खरीद-फरोख्त करने की बात कबूल रहे हैं। भट्ट ने कहा कि इन सबके बाद फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता। सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल इस स्टिंग ने हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड राज्य के इतिहास में 10 मई बेहद अहम तारिख मानी जा रही है। इस दिन ही फैसला होना है। 10 मई को विधानसभा में ढाई घंटे राष्ट्रपति शासन प्रभावी नहीं होगा, लेकिन बाहर पूरे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा रहेगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में खास तैयारियां की जा रही हैं। स्टिंग के सामने आने के बाद भाजपा फिर अटैकिंग मोड में आ गई है। भाजपा ने बिके 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हरीश रावत पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।

 

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending