उत्तराखंड
बारिश ने दी चिलचिलाती गर्मी से राहत
तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभावना
देहरादून। राजधानी देहरादून में रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश ने फिलहाल तेज गर्मी से निजात दिला दी है। फिलहाल राजधानी देहरादून समेत प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। काले घने बादल, बारिश और तेज हवाओं के चलने से मौसम के तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है। प्री मानसून की बारिश से 40 डिग्री पार तक चले पारे में बारिश के बाद सोमवार को 13 डिग्री की गिरावट आई है, जिससे मौसम खुशनुमा बन गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है। विभाग ने दो दिन पहले पूर्वानुमान जारी किया था कि प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं।
पर्यटकों ने उठाया मौसम का लुत्फ
आगामी 36 घंटे तक हल्की बारिश, तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर ओले पड़ने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। यानी अभी 36 घंटों को लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल बारिश ना होने से जहां नदियों का जल स्तर लगातार गिर रहा है प्रदेश में सूखे जैसे हालता बने हुए ऐसे में बारिश से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी जिले के पुष्टहारा बुग्याल क्षेत्र में आंधी से गिरे पेड़ की चपेट में आने से गूजरों के दो बच्चों की मौत हो गई। केदारकांठा से पुष्टहारा बुग्याल क्षेत्र में आंधी से गिरे पेड़ की चपेट में आने से हुई दो बच्चों की मौत से परिवार में मातम छा गया। मंगलवार सुबह से ही उत्तरकाशी में बादल छाए रहे और रुक-रुक बारिश होती रही। मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट आयी और ठंड बढ़ गई।
पिछले दो दिनों से केदारनाथ धाम में शुरू हुई झमाझम बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह दस बजे तक 6973 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए रवाना हुए। उधर, मलबा आने से ऊखीमठ-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। कल राजधानी देहरादून के साथ उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई। इस बारिश से मौसम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।
प्रदेश में अभी रॉनू का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 36 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी आ सकती है। उन्होंने बताया कि अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी में भी बारिश आ सकती है। झमाझम बारिश से पर्यटन नगरी मसूरी का मौसम सुहावना हो गया। कल शाम हुई बारिश से तापमान में खासी कमी दर्ज की गई। रात को सैलानियों ने मालरोड पर ठंडी हवाओं का जमकर आनंद लिया। शहर में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और तेज हवाएं चलने लगी। शाम चार बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम में खासी ठंडक हो गई।
उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार