उत्तराखंड
खजाने के लालच में गंवाये 29 लाख रुपये
तांत्रिक के जाल में फंसी फौजी की पत्नी ने 29 लाख रुपये गंवाये
देहरादून। फौजी की पत्नी को घर में सोने से भरे घड़े होने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने 29 लाख रुपये ठग लिए। तांत्रिक एक साल तक तंत्रमंत्र के अलावा खुदाई का प्रपंच करता रहा। खुदाई के दौरान महिला को दो घड़े भी दिखाए गए, जिन पर नाग लिपटे हुए थे। सब कुछ लुटने के बाद आंख खुली तो परिवार को इज्जत बचाने के लिए मकान को बेचना पड़ा। शुक्रवार को मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने एसओजी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। खजाने के लालच में फौजी की पत्नी ने 29 लाख रुपये गंवाये।
डोईवाला क्षेत्र निवासी फौजी की पत्नी ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सदानंद दाते से मिलकर ठगी की पूरा दास्तां सुनाई। पुलिस की मानें तो करीब एक साल पहले एक तांत्रिक ने उक्त महिला को झांसा दिया कि उनके घर में खजाना दबा है। यदि वह बलि या धन खर्च करे तो सोने से भरा घड़ों का यह खजाना उसे मिल सकता है।
फौजी की पत्नी लालच में आ गई। बेटियों और बेटे को विश्वास में लेकर घर पर तंत्र-मंत्र शुरू करा दिया। रातों-रात घर में खुदाई चलती रही। विश्वास जमाने के बाद तांत्रिक ने साथियों की मदद से महिला से धन ऐंठना शुरू कर दिया। फौजी की पत्नी लालच में उन पर रकम लुटाती चली गई।
एक दिन खुदाई के दौरान दो घड़े भी दिखा दिए गए। घड़ों पर दो नाग भी बैठे नजर आए। बाद में तांत्रिक उन दोनों सांपों को पकड़कर ले गए। परिवार से कहा गया कि पूरी प्रक्रिया होने तक यह खजाना नहीं मिल सकता। इसलिए घड़ों में क्या है, उन्हें पता नहीं चल सका।
फौजी परिवार को जब तक ठगी का अहसास हुआ, तब तक करीब 29 लाख रुपये की चपत लग चुकी थी। अपनी जमा पूंजी के अलावा तांत्रिक को देने के लिए महिला ने ब्याज पर रकम जुटाई थी। आर्थिक संकट गहराया तो परिवार को औने-पौने दाम में मकान बेचना पड़ा। इज्जत बचाने के लिए परिवार काफी दिन तक चुप्पी साधे रहा।
बाहर ड्यूटी पर तैनात फौजी को इस खेल की भनक तक नहीं लगने दी गई। जब कभी फौजी छुट्टी पर आया तो तांत्रिकों को नहीं बुलाया गया। महिला ने एसएसपी को बताया कि 29 लाख रुपये गंवाने के बाद पति को इसकी जानकारी दी गई।
एसएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी और पीआरओ की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि तांत्रिक और उनके साथियों के नाम मिल गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम