Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने सेना में किन्नरों की भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाया

Published

on

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन, ट्रांसजेंडर, किन्नरों की भर्ती पर प्रतिबंध हटा

Loading

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन, ट्रांसजेंडर, किन्नरों की भर्ती पर प्रतिबंध हटा

transgender sign

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने गुरुवार को घोषणा की है कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति अब अमेरिका सशस्त्र बलों में खुले तौर पर सेवा कर सकते हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्य एश चार्टर ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा, “यह नियम तत्काल रूप से प्रभावी है। सेना में ट्रांसजेंडर अमेरिकी अब खुले तौर पर सेवा कर सकते हैं, और उन्हें अब केवल ट्रांसजेंडर होने की वजह से सेना से निकाला या अलग नहीं किया जा सकता।”

चार्टर ने कहा, “जो अमेरिकी सेना में सेवा करना चाहते हैं और हमारे मानकों पर खरे उतरते हैं, उन्हें यह अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।”  उन्होंने कहा कि इस नीति एक साल की अवधि के दौरान चरणबद्ध किया जाएगा। अमेरिका आरएएनडी कॉर्पोरेशन की साल 2014 के अध्ययन के अनुसार करीब 13 लाख लोगों में 2,500 लोग सक्रिय सेवा कर रहे हैं, और वहीं 8,25,000 आरक्षित सेवा सदस्य में 1,500 समलैंगिक हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending